करीना कपूर खान के सामने हुआ 'शाहिद' का जिक्र, बदल गया रिऐक्शन
करीना की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' के ट्रेलर लॉन्च के इवेंट पर जब वह स्टेज पर थीं, तब वहां शाहिद का जिक्र हुआ जो चर्चा का विषय बन गया।

करीना कपूर खान जल्द ही क्राइम-सस्पेंस फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' में नजर आएंगी। मंगलवार को मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का इवेंट रखा गया था जहां फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स की मौजदगी में ट्रेलर रिलीज किया गया। इस दौरान जब करीना स्टेज पर थीं, तब वहां शाहिद का जिक्र हुआ। हालांकि, बात शाहिद कपूर की नहीं बल्कि फिल्म 'शाहिद' की हो रही थी लेकिन यही चर्चा का विषय बन गया।
हंसल मेहता ने बनाई थी फिल्म 'शाहिद'
'द बकिंघम मर्डर्स' का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। हंसल मेहता वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने राजकुमार राव के साथ फिल्म 'शाहिद' बनाई थी। उनकी इस फिल्म को खासा सराहा गया था। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान एक रिपोर्टर ने हंसल से 'शाहिद' फिल्म का जिक्र करते हुए उनके सफर को लेकर सवाल किया लेकिन जैसे ही उन्होंने शाहिद शब्द कहा, करीना कपूर का रिऐक्शन बदल गया जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
सवाल के दौरान हुआ शाहिद का जिक्र
इवेंट के दौरान एक रिपोर्टर हंसल मेहता से कहती हैं, 'आपने बहुत अच्छी-अच्छी फिल्में बनाई हैं। शाहिद जैसी फिल्म बनाई है जिसके लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला है।' जैसे ही शाहिद शब्द का जिक्र हुआ, इवेंट में तालियां बजने लगीं और शोर-शराबा बढ़ गया। जिस वक्त ये सब हुआ, करीना का रिऐक्शन ही बदल गया। रिपोर्टर फिर आगे पूछती हैं, 'ये जो मर्डर मिस्ट्री है, इसमें एक संवेदनशील मुद्दा भी जुड़ा हुआ है, इसलिए मैंने शाहिद का जिक्र किया तो इन दोनों को स्क्रिप्ट के लेवल पर करने में और डायरेक्शन में कितना फर्क था?'
करीना के रिऐक्शन में लोगों की दिलचस्पी
हालांकि, लोगों को इस पूरे सवाल से ज्यादा सवाल में आए शाहिद शब्द और करीना के रिऐक्शन में दिलचस्पी थी। खैर, इसके बाद हंसल मेहता रिपोर्टर के इस सवाल का जवाब देते हैं। वह कहते हैं, 'हर कैरेक्टर की एक जर्नी होती है। शाहिद की एक जर्नी थी जिसके साथ मैं जुड़ गया था।' बता दें, 'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना के अलावा कई दिग्गज ऐक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
शाहिद करीना का रिश्ता औकर ब्रेकअप
बता दें, करीना कपूर और शाहिद कपूर ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि, बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। जहां करीना ने आगे चलकर सैफ अली खान से शादी की तो वहीं शाहिद ने मीरा राजपूत के साथ सात फेरे लिए।