Begin typing your search...

Happy Birthday Mallika Sherawat: बोल्ड सीन ने रातों-रात बनाया था सबको दीवाना, शूटिंग के दौरान को-एक्टर पड़ गया था पीछे

मल्लिका शेरावत का नाम सुनते ही दिमाग में भीगे होंठ गाना आने लगता है. मर्डर फिल्म के बाद वह रातों-रात स्टार बन गई थीं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में मल्लिका शेरावत भी थीं.

Happy Birthday Mallika Sherawat: बोल्ड सीन ने रातों-रात बनाया था सबको दीवाना, शूटिंग के दौरान को-एक्टर पड़ गया था पीछे
X
( Image Source:  Instagram/ mallikasherawat )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 24 Oct 2024 7:00 AM IST

हाल ही में मल्लिका शेरावत फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आई थीं. हालांकि, राज कुमार राव की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकामयाब रही, लेकिन इस फिल्म में मल्लिका के कमबैक को पसंद किया गया है.

आज मल्लिका शेरावत का बर्थ डे है. एक्ट्रेस ने साल 2002 में जीना सिर्फ मेरे लिए से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2004 में आई फिल्म मर्डर से वह रातों-रात फेमस हो गई थीं. इस फिल्म में उन्होंने कई बोल्ड सीन दिए थे. एक इंटरव्यू में मल्लिका ने बताया कि कैसे उनके एक को-स्टार ने उन्हें प्रताड़ित किया था.

को-स्टार ने किया था प्रताड़ित

मल्लिका ने बताया कि वह दुबई में मल्टी स्टारर फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. यह एक सुपरहिट फिल्म थी, जिसमें उनका कॉमेडी वाला रोल था. इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा- "एक दिन इस फिल्म का हीरो रात 12:00 बजे मेरे दरवाजे पर दस्तक देता था. आवाज सुनकर मुझे लगा कि वह दरवाजा तोड़ देगा. क्योंकि वह मेरे बेडरूम में आना चाहता था. और मैंने सोचा, नहीं, ऐसा नहीं होने वाला है. इस फिल्म के बाद उस हीरो ने मेरे साथ कभी काम नहीं किया." हालांकि, मल्लिका ने किसी का नाम लेने से परहेज किया.

इमरान हाशमी संग विवाद

मर्डर की शूटिंग के दौरान इमरान और मल्लिका के बीच किसी तरह की 'गलतफहमी' पैदा हो गई थी. इसके कारण दोनों स्टार्स सेट पर एक-दूसरे से बात नहीं करते थे. मल्लिका ने कुछ साल पहले मंदिरा बेदी के साथ एक इंटरव्यू में भी इस बात को कबूल किया था, जिसमें उन्होंने इमरान के साथ अपनी लड़ाई को 'बचकाना' बताया था. इसके बाद इमरान ने कई बार मल्लिका से जुड़े सवालों पर अतरंगी जवाब दिए हैं. इस साल अप्रैल के महीने में करीब 20 साल बाद दोनों को मुंबई के इवेंट में एक-दूसरे को गले लगाते स्पॉट किया गया था.

फिल्मों को लेकर बवाल

मल्लिका शेरावत ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए हैं. साल 2015 में उन्होंने ओम पुरी के साथ फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में काम किया था. हालांकि, वह फिल्म के पोस्टर के लिए फिर से मुश्किल में पड़ गई थीं. पोस्ट में वह तिरंगा लपेटे नजर आ रही हैं.

अगला लेख