Begin typing your search...

बढ़ते फैशन स्टेटमेंट पर क्या है Anupam Kher की राय, कपड़ों के मामले में समझौता नहीं करते हैं एक्टर

अनुपम खेर ने एचटी सिटी शोस्टॉपर्स के साथ एक खास शूट के लिए माफिया-गॉडफादर-मीट्स-गैट्सबी लुक प्रेजेंट किया. जिसमें उन्होंने अपने करियर में अपने फैशन स्टेटमेंट पर चर्चा की. जिसमें एक्टर कहना है कि वह सिर्फ डिसेंट और ट्रेडिशनल कपड़े पहनना चुनते हैं.

बढ़ते फैशन स्टेटमेंट पर क्या है Anupam Kher की राय, कपड़ों के मामले में समझौता नहीं करते हैं एक्टर
X
( Image Source:  Instagram : anupampkher )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 9 Nov 2024 11:47 AM IST

अनुपम खेर (Anupam Kher) चार दशकों से अधिक समय से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने इस दौरान फैशन के ग्रोथ को देखा है. उन्होंने हाल ही में गॉडफादर-मीट्स-गैट्सबी से इंसपायर्ड माफिया थीम पर एचटी सिटी शोस्टॉपर्स के लिए फोटोशूट किया है.

उनसे उनके स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में पूछें तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि फैशन सेंस वह है जो आपको कम्फर्ट महसूस कराए लेकिन सच में मुझमें वह सेंस नहीं है. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें मैं कैरी नहीं कर सकता. लेकिन मुझे लगता है कि अगर मैं कंफर्टेबल महसूस करता हूं, तो वही मेरा फैशन स्टेटमेंट है.

मैं डिसेंट कपड़े पहनता हूं

उन्होंने आगे कहा, 'मैं कोई फैशन आइकन नहीं हूं, लेकिन मैं डिसेंट कपड़े पहनता हूं और मैं ओवर एक्साइटेड नहीं हूं. मैं अपनी लाइफ में या अपने एक्टिंग में सेफ नहीं खेलता, लेकिन कपड़ों के मामले में मैं सेफ खेलता हूं. चुटकी लेते हुए वह कहते हैं, 'मेरा हेयरस्टाइल ही मेरी खासियत है, यही मेरा फैशन स्टेटमेंट है जिसमें मैं बहुत कम्फर्ट हूं.'

फ़ैशन आपको कंफर्टेबल बनाती है

अनुपम मानते हैं कि वह नए फैशन सेंस के साथ आगे बढ़ना भी सीख रहे हैं. लेकिन उनका मानना ​​है कि जिस तरह से पुरुषों का फैशन ग्रो हो रहा है कभी-कभी इसका ऑपोज़िट असर भी देखने को मिलता है. रिस्क भरा रवैया कभी-कभी सर्कस भी बन सकता है. मैं अब इसकी इंटेंसिटी देख रहा हूं और यह कोई अच्छी बात नहीं है. आज तो आप फैशन के नाम पर बाल्टी भी लटका लेते हैं. आख़िरकार, फ़ैशन ही वह चीज़ है जो आपको कंफर्टेबल बनाती है.'

फैशन के मामले में अच्छी किरण खेर

69 वर्षीय एक्टर का कहना है कि उन्हें इस तरह से ट्रेडिशनल रहना पसंद है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ट्रेडिशनल कपड़े सबसे अच्छे हैं और सूट सबसे अच्छी चीज़ है. मैंने एक फैशन शो के लिए एक स्कर्ट पहनी थी जो एक बार रणवीर सिंह से इंसपायर्ड थी. लेकिन मैं उसे कैरी नहीं कर पाया. मुझे उसे पहनने पर पछतावा हुआ और मुझे ऐसा लगा कि मैं बहुत बेवकूफ हूं तो, यह मेरी पर्सनालिटी नहीं है.' वह कहते हैं उनका फैशन साउंडिंग बोर्ड उनकी पत्नी और एक्ट्रेस किरण खेर हैं. मुझे लगता है कि किरण फैशन के मामले में बहुत अच्छी हैं. शुरुआत में वह मेरे लिए भी डिजाइन करती थीं लेकिन फिर वह पॉलिटिक्स और अन्य चीजों में बिजी हो गईं. इसलिए, अब मुझे जो भी अच्छा लगता है, मैं उस पर फैसला लेता हूं.'

अगला लेख