Begin typing your search...

लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में Ram Charan और उनके पेट् Rhyme का बनेगा वैक्स स्टैचू

राम चरण को उनके करियर में एक और सम्मान हासिल होने जा रहा है. लंदन के मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में एक्टर का वैक्स स्टैचू तैयार होगा जिसमें उनके पेट् राइम भी शामिल होंगे. साउथ स्टार ने इस सम्मान को अपने फैंस के करीब रहने का एक तरीका बताया है. वहीं वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक्टर उनके पेट् स्टैचू के लिए नाप दे रहे हैं.

लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में Ram Charan  और उनके पेट् Rhyme का बनेगा वैक्स स्टैचू
X
Image Instagram : alwaysramcharan
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 30 Sept 2024 12:30 PM IST

लंदन के मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में अब तक कई भारतीय सेलिब्रिटी का वैक्स स्टैचू मौजूद है. ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और ऋतिक रोशन जैसे बड़े सेलेब्स का वैक्स स्टैचू लंदन के मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में है. लेकिन अब इस लिस्ट में साउथ स्टार राम चरण भी शामिल हो गए हैं.

म्यूजियम ने इस हफ्ते अबू धाबी में IIFA अवार्ड्स के दौरान एक खास वीडियो के साथ इसकी अनाउसमेंट की. वीडियो में राम चरण को उनके पेट् राइम के साथ स्टूडियो में जाते हुए दिखाया गया है. म्यूजियम के एम्प्लॉई एक्टर और उनके पेट् राइम का माप लेते हैं और राइम के फर के रंग के लिए सही मैच करने की कोशिश करते हैं. राम चरण वीडियो में कहते हैं कि वह 'मैडम तुसाद परिवार से जुड़कर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि वह अपने वैक्स स्टैचू के जरिए अपने फैंस के करीब आने के लिए एक्साइटेड हैं.'

अपकमिंग फिल्म

राम चरण अपकमिंग फिल्म में 'गेम चेंजर' में कियारा अडवाणी के साथ नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक आईएएस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है जो सरकारी कामकाज के तरीके को बदलने के लिए निष्पक्ष चुनाव की वकालत करके भ्रष्ट राजनेताओं से लड़ने का प्रयास करता है. तेलुगु फिल्म जल्द ही स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है.

50 लाख के योगदान

इसके अलावा हाल ही में, राम चरण और उनके पिता ने बाढ़ पीड़ितों के लिए तेलंगाना सीएमआरएफ को 50-50 लाख रुपये का दान दिया था. 4 सितंबर को चिरंजीवी ने एक्स हैडल से तेलुगु राज्यों में बाढ़ के कारण हुई जान-माल की हानि और लोगों को हुई कठिनाइयों पर चिंता व्यक्त की. बाढ़ के बीच दोनों राज्यों को अपनी वित्तीय सहायता की घोषणा करते हुए उन्होंने लिखा, 'हम सभी को किसी न किसी तरह से राहत प्रयासों में शामिल होने की जरूरत है. इसके तहत, मैं आंध्र प्रदेश को एक करोड़ रुपये प्रत्येक को 50 लाख के योगदान की घोषणा कर रहा हूं और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष दोनों राज्यों में लोगों को राहत प्रदान करने में मदद करेगा.'

अगला लेख