17 साल की उम्र में खोया था Vivek Oberoi ने अपना पहला प्यार, गर्लफ्रेंड के निधन से पहुंचा था गहरा सदमा
विवेक ओबेरॉय ने शेयर किया कि उन्होंने पहले से ही अपने लाइफ की प्लानिंग बना ली थी, लेकिन जब 17 साल की उम्र में उन्हें कैंसर का पता चला, तो इससे वह हिल गए.

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने अक्सर अपनी पत्नी प्रियंका अल्वा ओबेरॉय से मिलने और शादी करने से पहले दिल टूटने पर काबू पाने और इमोशनल स्ट्रगल को सहने के बारे में खुलकर बात की है. हाल ही में एक बातचीत में 'साथिया' एक्टर ने अपने एडल्ट लाइफ की शुरुआती चैलेजिंग फेज के बारे में एक डीपली पर्सनल स्टोरी शेयर की, जब उन्होंने अपने बचपन के प्यार को कैंसर के कारण खो दिया था.
मेन्सएक्सपी से बात करते हुए, विवेक ने अपनी बचपन की गर्लफ्रेंड के साथ अपनी लव स्टोरी को याद किया और बताया कि उन्होंने किशोरावस्था में ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. उन्होंने शेयर किया कि उन्होंने पहले से ही अपने लाइफ की प्लानिंग बना ली थी, लेकिन जब 17 साल की उम्र में उन्हें कैंसर का पता चला, तो इससे वह हिल गए. उन्होंने कहा, 'मेरी लाइफ में बहुत पहले, मेरी बचपन की गर्लफ्रेंड वह 12 साल की थी, मैं 13 साल का था, और हम डेटिंग कर रहे थे. जब मैं 18 साल का था और वह 17 साल की थी, तब हमने सोचा लिया था कि हम साथ कॉलेज जाएंगे, शादी करेंगे बच्चें पैदा करेंगे. मैंने उसके साथ पूरी लाइफ जर्नी की की प्लानिंग कर लेते है.'
5-6 साल से रिलेशनशिप में थे
विवेक ने बताया कि कैसे उनकी अल्टीमेटली डेथ ने उन्हें तोड़ दिया था. विवेक ने कहा, 'मैं उसे कॉल करने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह जवाब नहीं दे रही थी. उसने पहले बताया था कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और मुझे लगा कि उसे सिर्फ सर्दी लगी है. जब मैं उससे या उसके परिवार से कांटेक्ट नहीं कर सका, तो मैंने उसके कजिन को फोन किया, जिसने मुझे बताया कि वह अस्पताल में थी. मैं वहां दौड़ा. हम 5-6 साल से रिलेशनशिप में थे और वह मेरे सपनों की लड़की थी. तब मुझे पता चला कि वह तीव्र लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया के लास्ट स्टेज में थी. यह पूरी तरह से सदमा था. हमारी हर कोशिश के बावजूद, दो महीने के अंदर ही उसकी मौत हो गई. मैं टूट कर बिखर गया था.' 2010 में विवेक ने प्रियंका अल्वा से शादी की। यह जोड़ा अब दो बच्चों विवान वीर और अमेया निर्वाण के माता-पिता हैं और वे वर्तमान में दुबई में रहते हैं.