Begin typing your search...

Vishal Aditya Singh ने Shweta Tiwari संग फेक वेडिंग तस्वीरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- लोग सच्चाई जानते हैं

हाल ही एक इंटरव्यू में विशाल आदित्य सिंह ने कबूल किया कि उन्हें अपनी और श्वेता तिवारी के साथ वायरल हो रही तस्वीर पर सिर्फ हंसी आ रही है. उनका कहना है कि लोग उनके और श्वेता के रिश्ते की सच्चाई जानते हैं.

Vishal Aditya Singh ने Shweta Tiwari संग फेक वेडिंग तस्वीरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- लोग सच्चाई जानते हैं
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 22 Nov 2024 5:44 PM

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) ने हाल ही में खुद को सोशल मीडिया तूफान के केंद्र में पाया जब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिसमें दोनों शादीशुदा नजर आ रहे हैं. हालांकि यह मॉर्फ्ड तस्वीरें ऑनलाइन वायरल होने लगीं जिसके बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया.

अब विशाल ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. इंडिया फ़ोरम के साथ एक इंटरव्यू में एक्टर ने कबूल किया कि उन्हें पूरा मामला काफी हास्यप्रद लगा, और वह इस तरह की बेकार की चीजों से परेशान नहीं है. बातचीत के दौरान उन्होंने माना कि उनकी नजर शादी की फर्जी तस्वीरों पर भी पड़ी है. विशाल ने कहा, 'हां, मैंने भी तस्वीरें देखीं और ईमानदारी से कहूं तो मैं सिर्फ हंस सकता हूं.'

उन्हें 'मां' कहता हूं

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे श्वेता के साथ अपने रिश्ते पर सफाई देने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोग जो सोचना चाहेंगे वही सोचेंगे. श्वेता और मैं हमारे रिश्ते के बारे में सच्चाई जानते हैं, मुझे दूसरों की राय की परवाह क्यों करनी चाहिए? जो कोई भी हमें जानता है वह समझता है कि मैं उन्हें 'मां' कहता हूं और हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता है। ये वायरल तस्वीरें मुझे परेशान नहीं करतीं, बस मुझे हंसाती हैं.' यह पहली बार नहीं है जब श्वेता और विशाल के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ी हो. कुछ समय पहले, दोनों अपने करीबी रिश्ते और सोशल मीडिया मजाक के कारण एक दूसरे से जुड़े हुए थे.

वायरल तस्वीर

वायरल तस्वीरों में श्वेता ट्रेडिशनल ऑउटफिट में दुल्हन के रूप में और विशाल दूल्हे के रूप में नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में श्वेता साइन कर रही हैं और विशाल उनके ठीक बगल में खड़े हैं, और दूसरी तस्वीर में वे एक-दूसरे को माला पहनाने के बाद साथ में पोज़ देते दिख रहे हैं. हालांकि मॉर्फ्ड तस्वीरें देखकर साफ़ पता चल रहा है की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके पति फहद अहमद के चेहरे को एडिट कर के श्वेता और विशाल के चेहरे लगाए गए है.

टूटी श्वेता की दो शादी

श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी, जिनसे उन्हें पलक तिवारी नाम की एक बेटी है. उन्होंने शादी के नौ साल बाद 2007 में तलाक के लिए अर्जी दी. श्वेता ने दावा किया कि राजा की शराब की लत और घरेलू हिंसा के कारण उनके रिश्ते में परेशानी आ गई थी. इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली को तीन साल तक डेट करने के बाद 13 जुलाई 2013 को उनसे शादी कर ली. उनका एक बेटा है जिसका नाम रेयांश कोहली है. लेकिन उनकी दूसरी शादी भी लम्बे समय तक टिक नहीं पाई. एक्ट्रेस ने साल अगस्त 2019 में अभिनव के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि वह उसे और उसकी बेटी को परेशान कर रहा है. इस बीच विशाल मधुरिमा तुली से ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में थे. वे पहली बार 'नच बलिए' 9 में एक फॉर्मर कपल के रूप में दिखाई दिए लेकिन पब्लिकली उनके बीच कड़वे झगड़े हुए. विशाल के 'बिग बॉस' 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने के बाद मधुरिमा भी उनके साथ शामिल हो गई थी.

अगला लेख