Viral Video : 'हम तो ऐसे हैं भईया' गाने पर छोटी बच्ची ने लगाएं ठुमके, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Viral Video : 2000 के दशक के हिट गाने 'हम तो ऐसे हैं भईया' पर डांस करती एक छोटी बच्ची का वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया, जो वायरल हो गया और इंटरनेट पर भी लोग उसके साथ झूमने लगे.

Viral Video : जब क्यूट होने की बात आती है तो बच्चे आमतौर पर सबसे ऊपर होते हैं. एक प्रभावशाली कौशल वाला एक छोटा डांसर हमेशा आंखों को सुकून देने वाला होता है. इंटरनेट पर भी एक छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें वह बॉलीवुड गाने 'हम तो ऐसे हैं' पर थिरकती नजर आ रही है. देखें वीडियो.
वीडियो तेजी से हुआ वायरल
इस बात पर कोई शक नहीं है कि बच्ची ने निश्चित रूप से अनगिनत दिलों को पिघला दिया है क्योंकि इंटरनेट इस नन्ही डांसर के प्यार में पड़ गया है. अपने एक्सप्रेशन से लेकर अपने लंबे बालों तक, लड़की ने नेटिज़न्स को एक तरह से 'बेबी फीवर' दे दिया.
डांस वीडियो शेयर होने के तुरंत बाद वायरल हो गया और सभी तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं. ज़्यादातर लोगों ने नन्ही पर फ़िदा होकर उसके डांस को बहुत प्यारा बताया, जबकि बाकियों को उसकी ड्रेस और उसके बाल बहुत पसंद आए. कुछ लोगों ने उसके हाव-भाव भी क्यूट बताए.
देखे वीडियो -
वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर 'आन्या पटेल' नाम के हैंडल से शेयर किया गया. पोस्ट का कैप्शन था, "हम तो ऐसे हैं भैया." वीडियो को आज शेयर किया गया और लोगों ने इसे 4K से ज़्यादा बार देखा.
वीडियो शेयर होते ही फैंस ने जताया प्यार
कमेंट सेक्शन में जाकर लोगों ने अपनी राय शेयर की. एक यूजर ने लिखा, "आप बहुत खूबसूरत हैं. मेरी बेटी में भी कुछ ऐसी ही है. भगवान आपको आशीर्वाद दें, मेरी और मेरे परिवार की तरफ से ढेर सारा प्यार." दूसरे यूजर ने लिखा, "आप कुछ समय पहले अखबार में छपी थीं, अखबार में नाम देखकर मुझे आईडी मिल गई." बच्ची का डांस वाकई बहुत बढ़िया है. मैं वाकई जानना चाहता था कि उसे डांस करना कौन सिखाता है. साथ ही, उसके सभी आउटफिट्स बहुत प्यारे हैं." एक और यूजर ने लिखा, "मुझे इस लड़की की ड्रेस बहुत पसंद है. वे हमेशा परफेक्ट होती हैं."