एक बार फिर से Netflix पर धमाल मचाने आ रहे हैं वीर दास, कॉमेडी का लगाएं तड़का
वीर दास को भला कौन नहीं जानता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि वह एक्टिंग से लेकर कॉमेडी तक, हर काम में परफेक्ट हैं. वीर ने दुनिया भर में अपना नाम रोशन किया है. उन्होंने उन्होंने ब्रिटिश सीरीज डेरी गर्ल्स के साथ ट्रॉफी शेयर की थी. अब अपने टैलेंट से एक बार फिर वह दर्शकों को हंसाने के लिए Netflix पर आ रहे हैं.

एक्टर और कॉमेडियन वीर दास के फैंस के लिए खुशखबरी है. एक्टर ने बताया कि वह फिर से नेटफ्लिक्स के साथ फिर से 'कॉमेडी स्पेशल' के लिए काम कर रहे हैं. कॉमेडियन वीर दास पहले भारतीय हैं, जो इस साल के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड को होस्ट करेंगे. अब वह जल्द ही नेटफ्लिक्स के साथ कॉमेडी स्पेशल के जरिए वापसी करने जा रहे हैं. बता दें कि यह अपकमिंग प्रोजेक्ट इंटरनेशनल एमी पुरस्कार विनर लैंडिंग, अब्रॉड अंडरस्टैंडिंग, लूज़िंग इट और फॉर इंडिया के बाद स्ट्रीमर के साथ उनका पांचवां प्रोजेक्ट है.
नेटफ्लिक्स ने एक प्रेस रिलीज में लिखा- नया ग्लोबट्रॉटिंग स्पेशल " सेल्फ डिस्कवरी और ग्लोबल कनेक्शन की एक अलग कहानी पेश करता है. जैसे-जैसे वह जाने-पहचाने स्टेज से अलग सेटिंग्स में जाता है, वह एक गहन सत्य को उजागर करता है: काइंडनेस ही एक रियल यूनिवर्सल लैंग्वेज है. ऐसे समय में जहां कॉमेडी लैंडस्केप में रोस्ट का बोलबाला है, वीर ने खुशी को गले लगाकर और दुनिया को खुशी को खुलकर शेयर करने के लिए सेट किए एक नॉर्म्स को चुनौती दी है.
वीर दास ने जताई खुशी
वीर दास ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर कहा कि कॉमेडी में लोगों को एक साथ लाने की पावर है, चाहे वे कहीं से भी आते हों. "इस स्पेशल प्रोजेक्ट के साथ हम प्यार और दयालुता का जश्न मनाने वाली कहानियों और अनुभवों को शेयर करके कॉमेडी में कुछ नया लाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही यह भी दिखा रहे हैं कि हंसी असलियत में एक यूनिवर्सल लैंग्वेज है. यह दिल को खुशी देने वाला एक बेबाक सीधा शॉट होगा."
इंडियन कॉमेडी के लिए है गर्व की बात
वीर दास ने अपने एक बयान में कहा, "नेटफ्लिक्स के साथ अपनी पांचवीं स्पेशल पार्टनरशिप में मैं ग्लोबल मंच पर इंडियन कॉमेडी दिखाने में सक्षम होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. और मैं इस सफर में हर जगह के दर्शकों के साथ जुड़ने का इंतजार नहीं कर सकता.
कौन हैं वीर दास?
वीर दास एक इंडियन कॉमेडियन, एक्टर और म्यूजिशियन हैं. स्टैंडअप कॉमेडी में करियर शुरू करने के बाद वीर दास ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा. वीर ने बदमाश कंपनी, देल्ही बेली और गो गोवा गॉन जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले किए हैं. इसके अलावा, 2017 में उन्होंने नेटफ्लिक्स स्पेशल अब्रॉड अंडरस्टैंडिंग में भी एक्टिंग की थी.