Vir Das बनें इंटरनेशनल एमी अवार्ड 2024 को होस्ट करने वाले पहले भारतीय, न्यूयॉर्क में आयोजित होगा इवेंट
अपनी कॉमेडी और एक्टिंग के लिए जाने जाते वीर दस इंटरनेशनल एमी अवार्ड की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है.

इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने बुधवार को अनाउंसमेंट की कि भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास (Vir Das) 2024 इंटरनेशनल एम्मी अवार्ड की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीर दास ने अपनी एक्ससाइटमेंट शेयर करते हुए लिखा, 'आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद, मैं इस साल 'इंटरनेशनल एमी अवार्ड' को होस्ट करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता!.'
इंटरनेशनल एम्मी अवार्ड 25 नवंबर 2024 को न्यूयॉर्क में आयोजित किए जाएंगे. दास को इससे पहले 2021 में उनकी फिल्म 'वीर दास: फॉर इंडिया' के लिए एम्मी के लिए नॉमिनेटेड किया गया था और 2023 में नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल 'लैंडिंग'जीतने के बाद एम्मी में वापसी की है. कॉमेडियन इस समय अपने इंटरनेशनल माइंड फ़ूल टूर पर हैं. वह पहले भारतीय हैं जो इस इंटरनेशनल इवेंट को होस्ट करेंगे.
कॉमेडी के अलावा वीर दास प्रोड्यूसर भी हैं. वह कई सीरीज में भी नजर आ चुके हैं. उन्हें नेटफ्लिक्स के 'हसमुख' और प्राइम वीडियो के 'जेस्टिनेशन अननोन' में देखा गया है. वीर दास कॉमेडी-रॉक बैंड 'एलियन चटनी' के लीड सिंगर भी हैं. वीर ने अपने करियर की शुरुआत स्टैंड-अप कॉमेडी से की थी. उन्होंने भारत और इंटरनेशनल लेवल पर कई शो किए. उन्हें बॉलीवुड फिल्मों 'डेल्ही बेली', 'गो गोवा गॉन', 'बदमाश कंपनी' में देखा जा चुका है.