विजय वर्मा ने किया खुलासा, मुझे 'Sacred Games' सीरीज से आखिरी मौके पर निकाला गया
विजय वर्मा एक वर्सटाइल एक्टर हैं। वह हर रोल को बखूबी निभाना जानते हैं। फिल्म गली बॉय से लेकर हाल ही में रिलीज हुई सीरीज ic 814 ने सभी का दिल जीता।

विजय वर्मा बॉलीवुड इंडस्ट्री का उभरता सितारा हैं। वह अपनी एक्टिंग से जनता का दिल जीतना जानते हैं। हाल ही में विजय वर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू में सीरीज सेक्रेड गेम्स से जुड़ा एक खुलासा किया है। शायद ही कोई होगा, जिसने सेक्रेड गेम्स सीरीज न देखी हो। यह बात साल 2018 में इंडिया की पहली नेटफ्लिक्स ओरिजनल सीरीज सेक्रेड गेम्स रिलीज हुई थी। तब से ओटीटी का एक नया दौर शुरू हो गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विजय वर्मा इस सीरीज का हिस्सा बनने वाले थे? चलिए जानते हैं विजय वर्मा ने क्या कहा।
विजय वर्मा को ऑफर हुए थे कई रोल
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक हालिया इंटरव्यू में विजय वर्मा ने बताया कि उनके पास कई बेहतरीन फिल्मों के ऑफर थे। “कास्टिंग डायरेक्टर्स ने मुझ पर भरोसा किया, लेकिन इसके बावजूद मुझे लंबे समय तक इंड्रस्ट्री में काम करने का मौका नहीं दिया गया। कुछ ऑडिशन में, मैं वेटलिस्ट में था, टॉप फाइव में, टॉप टू में और फिर मुझे लॉक कर दिया गया और फिर मुझे निकाल दिया गया!
सेक्रेड गेम्स के लिए विजय वर्मा को चुना गया था
इस इंटरव्यू में विजय वर्मा ने यह भी बताया कि 'मुझे सेक्रेड गेम्स के लिए भी चुना गया था। मैंने अपने कॉस्ट्यूम का नाप भी दे दिया था और फिर मुझे आखिरी मौके पर निकाल दिया गया। लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी मैंने हार नहीं मानी। गली बॉय फिल्म के बाद काम मिलना शुरू हो गया।
नेगेटिव रोल में किया जाने लगा टाइपकास्ट
इस इंटरव्यू के दौरान विजय वर्मा ने कहा कि 'डार्लिंग्स' फिल्म के बाद मुझे लगने लगा कि मुझे नेगेटिव रोल में टाइपकास्ट किया जा रहा है। हालांकि, सुजॉय घोष (जाने जान), होमी अदजानिया (मर्डर मुबारक) और अनुभव सिन्हा (आईसी 814) में काम करने के बाद मैंने इस खांचे को तोड़ दिया है।
विजय वर्मा वर्क फ्रंट
हाल ही में विजय वर्मा नेटफ्लिक्स की सीरीज IC 814: The Kandahar Hijack में नज़र आए। इसके अलावा, वह डार्लिंग्स, मिर्जापुर और लस्ट स्टोरी 2 जैसी हिट फिल्म और सीरीज में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं।