GOAT box office collection day 1:जनता पर छाया विजय थलपति का जादू, पहले ही दिन 'GOAT' फिल्म ने की बंपर कमाई
एक बार फिर विजय थलपति ने अपनी एक्टिंग के जरिए सभी का दिल जीत लिया है. उनकी फिल्म गोट बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' GOAT 5 सिंतबर को सिनेमान घरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म साइंस फिक्शन और एक्शन थ्रिलर पर बनी है. बता दें कि पहली दिन ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. चलिए जानते हैं पहले दिन विजय थलपति की फिल्म ने कितने करोड़ कमाए?
पहले दिन का कलेक्शन
'GOAT' फिल्म को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है. पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया. Sacnilk.com के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन भारत में ₹40 करोड़ कमाए.
सीक्वल में दिख सकते हैं अजित कुमार?
इस फिल्म में कई ऑफ एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं. इस फिल्म से GOAT Vs OG का नाम सामने आया है, जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि अजित कुमार इस फिल्म के सीक्वल का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.
हिंदी में कब रिलीज होगी GOAT?
हिंदी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने बताया था कि विजय थलपति की GOAT फिल्म को पीवीआर, आईनॉक्स, और सिनेपोलिस में हिंदी वर्जन में रिलीज नहीं किया जाएगा.
फिल्मों में नहीं नज़र आएंगे विजय?
GOAT फिल्म के बाद विजय थलपति एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म में नज़र आएंगे. यह उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है, क्योंकि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह राजनीति पर ध्यान देना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने तमिझा वेत्री कड़गम (टीवीके) नाम की पार्टी भी बनाई है.
वर्क फ्रंट
विजय थलपति देवा, रशिगन, विष्णु, बिजली और मास्टर जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्टर जल्द ही पॉलिटिक्स में नज़र आएंगे. अब देखना यह होगा कि क्या फिल्मों के अलावा विजय थलपति राजनीति में भी अपना नाम बना पाएंगे?