Begin typing your search...

साहिबा गाने की प्रमोशन के दौरान विजय देवरकोंडा सीढ़ियों से गिरे, वीडियो हो रही वायरल

अभी विजय देवरकोंडा अपने सॉन्ग साहिबा के प्रमोशन में बिजी हैं. वह इस गाने के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचे थे, जहां वह सीढ़ियों से गिर गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस बेहद परेशान हो गए हैं. इससे पहले भी उन्हें शूटिंग के दौरान चोट लगी थी.

साहिबा गाने की प्रमोशन के दौरान विजय देवरकोंडा सीढ़ियों से गिरे, वीडियो हो रही वायरल
X
( Image Source:  Instagram/thedeverakonda )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 Nov 2024 4:53 PM IST

विजय देवरकोंडा अपकमिंग सॉन्ग साहिबा के प्रमोशन बिजी हैं. इसके लिए वह मुंबई के एक कॉलेज गए थे. इस इवेंट में विजय को चोट आई. एक्टर गलती से सीढ़ियों से गिर गए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विजय का बैलेंस बिगड़ जाता है, जिसके कारण वह फिसल कर गिर जाते हैं.

एक्टर ने शुक्रवार मीठीबाई कॉलेज में एक कल्चरल फेस्टिवल में गए थे. सीढ़ियों से गिरने के तुरंत बाद एक्टर ने बैलेंस बना लिया. हालांकि, उनकी टीम के सदस्यों ने तुरंत कैमरों को कवर किया और इवेंट में मौजूद फोटोग्राफरों से कहा कि वे इस मूवमेंट को रिकॉर्ड न करें.


फैंस हुए परेशान

सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं और अपनी चिंता व्यक्त की है. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- यह किसी के साथ भी हो सकता है. यह सिर्फ पैर का फिसलना है. साथ ही, कोई चोट नहीं आई. “एक बार जब आप सेलिब्रिटी बन जाते हैं,तो आपके पास गोपनीयता नहीं रहती. कोई पर्सनल लाइफ नहीं रहती है.

शूटिंग के दौरान कंधे पर लगी थी चोट

कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि विजय देवरकोंडा गौतम तिन्नानुरी के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. एक्शन सीक्वेंस करते दौरान उनके कंधे पर चोट लग गई थी. विजय की टीम ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था कि एक्टर ने चोट लगने के बावजूद शूटिंग जारी रखी क्योंकि ‘ब्रेक के लिए कोई समय नहीं है.

विजय देवरकोंडा का वर्क प्रोफाइल

यह कहना गलत नहीं होगा कि काम के मामले में पिछले तीन साल विजय के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. उन्हें 2020 की वर्ल्ड फेमस लवर और 2022 की लाइगर से झटका लगा था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया था, न ही उन्हें अच्छे रिव्यू मिले थे.

विजय देवरकोंडा आखिरी बार 2023 की कुशी में सामंथा रूथ प्रभु के साथ नजर आए थे. इस ही साल एक्टर को मृणाल ठाकुर के साथ द फैमिली स्टार में देखा गया था. उन्होंने कल्कि Kalki 2898 AD में एक कैमियो में अर्जुन की भूमिका भी निभाई.

अगला लेख