Vidyut Jammwal ने शेयर किया अपना बिना कपड़ों के वीडियो, पेड़ पर चढ़ते दिखे एक्टर, यूजर्स बोले-ये तो ज्यादा हो गया
एक्शन स्टार Vidyut Jammwal एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका खुद शेयर किया गया एक वीडियो है, जिसमें वह बिना कपड़ों के पेड़ पर चढ़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आते ही फैंस हैरान रह गए और देखते ही देखते यह क्लिप वायरल हो गई.
बॉलीवुड के एक्शन हीरो और मार्शल आर्टिस्ट विद्युत जामवाल एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या स्टंट सीन नहीं, बल्कि उनका खुद शेयर किया गया एक अनोखा वीडियो है. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में विद्युत बिना कपड़ों के पेड़ पर चढ़ते नजर आ रहे हैं.
वीडियो ने जहां फैंस को चौंकाया, वहीं इसे देखकर लोगों के बीच जबरदस्त बहस भी शुरू हो गई. अपने फिटनेस, नेचर लव और देसी लाइफस्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले विद्युत ने इस वीडियो के जरिए सभी को हैरान कर दिया है.
बिना कपड़ों के पेड़ पर चढ़ते दिखे विद्युत
विद्युत जामवाल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बिना कपड़ों के पेड़ पर चढ़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने बताया कि आखिर वह कर क्या रहे हैं. अपने कैप्शन में एक्टर ने लिखा 'कलरिपयट्टू प्रैक्टिशनर होने के नाते साल में एक बार ‘सहज योग’ करता हूं. ‘सहज’ का मतलब प्राकृतिक अवस्था में लौटना है.
एक्टर ने बताया पेड़ पर चढ़ने का कारण
एक्टर ने अपने पोस्ट में यह भी समझाया कि यह योग करने से शरीर और दिमाग पर कैसे असर पड़ता है. दरअसल इससे न्यूरोरिसेप्टर्स और प्रोप्रियोसेप्टर्स एक्टिव होते हैं, जिससे संतुलन, कोऑर्डिनेशन और सेंसरी फीडबैक बेहतर होता है. साथ ही मानसिक फोकस बढ़ता है और इंसान को जमीन से जुड़े होने का गहरा एहसास मिलता है. यही वजह है कि विद्युत का यह वीडियो सिर्फ बोल्ड नहीं, बल्कि सोचने पर मजबूर करने वाला भी है.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया. एक ओर फैंस ने विद्युत की फिटनेस, आत्मविश्वास और सोच की तारीफ की, तो दूसरी ओर कुछ यूजर्स ने इसे जरूरत से ज्यादा बोल्ड करार दिया. हालांकि, ज्यादातर लोगों ने इसे प्रकृति से जुड़ने और सेल्फ डिसिप्लिन का मैसेज मानते हुए सपोर्ट किया.
विद्युत जामवाल का वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्युत जामवाल का करियर नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है. वह 2026 में रिलीज होने वाली लाइव-एक्शन स्ट्रीट फाइटर में धल्सिम के किरदार के साथ हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके अलावा, साउथ इंडियन फिल्म मधुरासी (2025) में वह विराट की भूमिका निभाएंगे. एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट और शेर सिंह राणा पर आधारित फिल्म भी उनके पाइपलाइन में है.





