Begin typing your search...

'Ami Je Tomar 3.0' के लॉन्च इवेंट में डांस क्वीन Madhuri Dixit के सामने फिसला Vidya Balan का पैर, वायरल हुआ वीडियो

'भूल भुलैया 3' से मचअवेटेड सॉन्ग 'अमी जे तोमर' 3.0 रिलीज हो गया है. सॉन्ग में विद्या बालन और मधुरी दीक्षित की जबरदस्त परफॉरमेंस देखने को मिल रही है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे डांस करते हुए विद्या का पैर फिसल जाता है. लेकिन माधुरी उन्हें बेहद खूबसूरती से संभाल लेती हैं.

Ami Je Tomar 3.0 के लॉन्च इवेंट में डांस क्वीन Madhuri Dixit के सामने फिसला Vidya Balan का पैर, वायरल हुआ वीडियो
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 26 Oct 2024 9:38 AM

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) से मचअवेटेड सॉन्ग 'अमी जे तोमर' 3.0 रिलीज हो गया है. सॉन्ग में विद्या बालन और मधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जबरदस्त परफॉरमेंस देखने को मिल रही है. दर्शकों समेत उनके फैंस को उनकी परफॉरमेंस बेहद पसंद आ रही हैं. वहीं बीते शुक्रवार को सॉन्ग के लॉन्च में विद्या बालन और मधुरी दीक्षित की जबरदस्त परफॉरमेंस देखने को मिली जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

माधुरी और विद्या ने मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में मीडिया फैंस और फिल्म की टीम के सामने सॉन्ग को लॉन्च करते हुए लाइव परफॉर्म किया. दोनों स्टार्स के ट्रैक पर डांस करते हुए कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मंच पर माधुरी की खूबसूरती से लेकर विद्या के अट्रैक्शन तक, हर चीज को फैंस से प्यार मिल रहा है. हालांकि एक वीडियो सामने आई है विद्या एक स्टेप करते समय गिर गईं, हालांकि उन्होंने तुरंत एक प्रोफेशनल की तरह इसे स्टेप बनाकर संभाल लिया. उनके इस अंदाज को यूजर्स पसंद कर रहे हैं और उनकी जमकर सरहाना कर रहे हैं.

फैंस का पॉजिटिव रिएक्शन

डांस को लेकर फैंस और यूजर्स की पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिली है. एक ने कहा, 'अब यह कुछ ऐसा है... दो रानियां एक अन्य रानी द्वारा गाए गए प्रतिष्ठित ट्रैक पर डांस कर रही हैं.' दूसरे ने कहा, 'माधुरी जी ने सचमुच यह साबित कर दिया कि उन्होंने बिरजू महाराज जी और सरोज जी की डांस कला को एक सच्ची स्टूडेंट के रूप में अपनाया है.' एक अन्य ने कहा, 'सचमुच भारतीय सिनेमा के इतिहास में कोई दूसरी माधुरी दीक्षित नहीं होगी...वह सचमुच लीजेंड है.'

दिलचस्प टकराव देखने को मिलेगा

'अमी जे तोमार' 3.0 में ओरिजनल 'मंजुलिका' विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के बीच दिलचस्प टकराव देखने को मिलेगा. 'अमी जे तोमार 3.0' को श्रेया घोषाल ने गाया है, जबकि इसके बोल समीर ने लिखे हैं. गाने के नए वर्जन को अमाल मलिक ने गाया है. मशहूर कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने इन शास्त्रीय डांस कोरियोग्राफर ने एक अद्भुत मिश्रण बनाया है, जिसमें दोनों सितारे अपने बेहतरीन अंदाज में नजर आ रहे हैं.

हॉरर-कॉमेडी में हैं तृप्ति डिमरी

कार्तिक, माधुरी और विद्या के अलावा, हॉरर-कॉमेडी में तृप्ति डिमरी भी हैं. फिल्म में राजपाल यादव, विजय राज, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर, राजेश शर्मा, मनीष वाधवा, रोज सरदाना, कंचन मलिक और अन्य भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अनीस बज़्मी ने किया है और सह-निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी हैं. यह फिल्म 1 नवंमबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Kartik Aaryanbollywood movies
अगला लेख