IFFCI में '12वीं फेल' को लेकर बोले Vidhu Vinod Chopra, कहा - 'अवार्ड्स को इतना महत्व न दें'
फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने हाल ही में IFFI में बैठे लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि कृपया अवार्ड्स को इतना महत्व न दें. अवार्ड्स इंडस्ट्री से बाहर लोगों के लिए हैं.

फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने दावा किया है कि उन्हें बताया गया था कि विक्रांत मैसी स्टारर उनकी फिल्म '12वीं फेल' (12th Fail) भारत को सबसे ज्यादा रिप्रेजेंट करने वाली फिल्म में से एक है. इस फिल्म को पिछले साल एकेडमी अवार्ड की बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगिरी के लिए विचार के लिए भेजा गया था.
गोवा में IFFI के तीसरे दिन शुक्रवार को निर्देशक और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा से उनकी 1989 की फिल्म 'परिंदा' पर चर्चा करते हुए पूछा गया कि थ्रिलर को नेशनल अवार्ड क्यों नहीं मिला तो उन्होंने जवाब दिया, 'आप नेशनल अवार्ड्स को बहुत अधिक महत्व दे रहे हैं.' इसके बाद उन्होंने बताया कि कैसे लोग उनसे कह रहे हैं कि उनकी 2023 की फ़िल्म '12वीं फ़ेल' 97वें एकेडमी अवार्ड्स में भारत का रिप्रेजेंट करने के लिए बेहतर है.
अवार्ड्स को इतना महत्व न दें
उन्होंने कहा, 'क्या मैं आपको एक बात बता सकता हूं कि हॉलीवुड समेत कुछ लोगों ने के मुझसे कहा है कि '12वीं फ़ेल' को ऑस्कर में भारत को रीप्रेजेंट करना चाहिए.' इसके बाद उन्होंने दर्शकों से पूछा कि क्या वे उनसे सहमत हैं?. उन्होंने वहां बैठे लोगों से पूछा कि मैंने एक अच्छी फिल्म बनाई या नहीं इसलिए कृपया अवार्ड्स को इतना महत्व न दें. अवार्ड्स इंडस्ट्री से बाहर लोगों के लिए हैं जो आपको भगवान जाने किन कारणों से पहचानते हैं. इसलिए कृपया परेशान न हों.' चोपड़ा अपनी कुछ बेस्ट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं जिनमें '3 इडियट्स' और 'परिंदा' शामिल हैं.
'12वीं फेल' अनुराग पाठक की नॉवेल '12वीं फेल' पर बेस्ड है. एक युवा मुकेश की वास्तविक जीवन की कहानी है जो भारत में हाइली कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के दौरान कई चुनौतियों का सामना करता है और अंत में लाख बाधाओं के बावजूद अपनी सफलता की बढ़ता है. इस फिल्म में विक्रांत के अलावा मेधा शंकर, गीता अग्रवाल, प्रियांशु चटर्जी और अन्य कलाकार नजर आए थें.