हमारी मंशा बिल्कुल साफ थी...'Chhaava' से डिलीट हुए लेज़िम डांस सीक्वेंस पर बोले Vicky Kaushal
फिल्म के ट्रेलर के फुटेज को राजनेताओं और इतिहास में रुचि रखने वालों के एक वर्ग की आपत्ति का सामना करने के बाद, लक्ष्मण ने पिछले हफ्ते अनाउंस किया था कि वे महाराष्ट्र राज्य के एक लोक नृत्य लेज़िम के शॉट्स को हटा देंगे, जिसमें इसी नाम का एक छोटा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स शामिल है.

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal), जिनकी अपकमिंग फिल्म 'छावा' (Chhaava) में उनके किरदार छत्रपति संभाजी महाराज के लेज़िम डांस सीक्वेंस को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. उन्होंने गुरुवार को कहा कि डिलीट किया गया लेज़िम डांस सीक्वेंस दुनिया भर में महाराष्ट्र की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मेकर्स का एक प्रयास था. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विक्की मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे, मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
फिल्म के ट्रेलर के फुटेज को राजनेताओं और इतिहास में रुचि रखने वालों के एक वर्ग की आपत्ति का सामना करने के बाद, लक्ष्मण ने पिछले हफ्ते अनाउंस किया था कि वे महाराष्ट्र राज्य के एक लोक नृत्य लेज़िम के शॉट्स को हटा देंगे, जिसमें इसी नाम का एक छोटा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स शामिल है. छत्रपति संभाजीनगर में मीडिया से बातचीत करते हुए विक्की ने कहा कि 'छावा' के कलाकारों और क्रू की मंशा शुरू से ही साफ थी.
20-30 सेकंड का था डांस सीक्वेंस
उन्होंने कहा, 'एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब हमने शिवगर्जना (छत्रपति शिवाजी महाराज के साहस के बारे में नारे) के बिना फिल्म पर काम शुरू नहीं किया हो. लेज़िम वाला हिस्सा फिल्म में सिर्फ 20-30 सेकंड का था. यह सिर्फ कहानी का एक हिस्सा नहीं था, बल्कि यह हमारी संस्कृति को दुनिया भर में ले जाने का एक प्रयास था.' विक्की ने कहा, 'संभाजी महाराज लोगों के राजा थे, और अगर कोई उनसे उनके साथ (लेज़िम) खेलने के लिए कहता था, तो राजा निश्चित रूप से सहमत होते थे. लेकिन अगर उनके फॉलोवर्स को लगता है कि यह थोड़ा अजीब है...यह फिल्म की कहानी के लिए जरुरी नहीं है, इसलिए हमने इसे हटा दिया है.'
लगे एक साल
बता दें कि फिल्म नॉवलिस्ट शिवाजी सावंत की मराठी किताब 'छावा'पर आधारित है. 'सरदार उधम' और 'सैम बहादुर' जैसी फिल्मों में वास्तविक जीवन के किरदार निभा चुके एक्टर ने कहा कि 'छावा' की तैयारी लगभग एक साल तक चली. ऑउटफिट और ज्वेलरी तैयार करने में भी लगभग एक साल लग गया. ऑउटफिर लोकल लेवल पर खरीदी जाती हैं और किराए पर नहीं ली जाती हैं.' उन्होंने कहा, 'इस फिल्म की तैयारी में मुझे सात महीने लगे... लंबे बाल, दाढ़ी बढ़ाने, भाषा और संस्कृति का अध्ययन करने, शारीरिक विकास करने और एक्शन दृश्यों के लिए ट्रेनिंग लेने में. लक्ष्मण सर ने मुझसे यह भी कहा कि जब हॉर्सराइडिंग की बात आती है तो कोई धोखा नहीं होगा और मुझे इसे सीखना होगा.'
इस दिन होगी रिलीज
बता दें लक्ष्मण उतेकर के साथ विक्की के साथ उनका दूसरा कोलैब्रेशन है. इससे पहले वह उतेकर की जरा हटके जरा बचके में सारा अली खान के साथ नजर आए थे. 'छावा' में रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में नजर आएंगे और अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका में. यह 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.