Begin typing your search...

फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है 'वीर-जारा'

इन दिनों बॉलीवुड में फिल्मों को री-रिलीज करने का ट्रेंड चल रहा है जो सफल होता भी दिख रहा है।

फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है वीर-जारा
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 1 Sept 2024 4:26 PM IST

saइन दिनों बॉलीवुड में फिल्मों को री-रिलीज करने का ट्रेंड चल रहा है जो सफल होता भी दिख रहा है। कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो फैंस के दिलों को छूकर अपनी छाप हमेशा के लिए छोड़ जाती हैं और शानदार फिल्मों में शुमार हो जाती हैं। बीते कुछ महीनों में कई ऐसी कल्ट फिल्मों को सालों बाद पर्दे पर री-रिलीज किया गया। इनमें ‘मैंने प्यार किया’, ‘रहना है तेरे दिल में’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसे नाम हैं। वहीं, री-रिलीज वाली फिल्मों की इस लिस्ट में अब यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ‘वीरा जारा’ का भी नाम शामिल होने वाला है।

13 सितंबर को होगी री-रिलीज

बॉलीवुड की क्लासिक और आइकॉनिक लव स्टोरी ‘वीर जारा’ को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिल रहा है। शाहरुख खान की 20 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म को देखकर उनके फैंस जितना खुश हुए थे, उतने ही अब भी हैं। फिल्म में शाहरुख के अलावा प्रीति जिंटा, मनोज बाजपेयी, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और रानी मुखर्जी भी खास रोल में थे। अब यह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

फिल्‍म को मिला नेशनल अवॉर्ड

‘वीर जारा’ में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की जोड़ी को लोगों ने इतना पसंद किया था कि रियल लाइफ में भी प्रीति ‘जारा’ के नाम से पुकारा जाने लगा था। वहीं, शाहरुख ने ‘वीर प्रताप सिंह’ का किरदार निभाया था। फिल्‍म को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया था।

फिल्म का बजट और कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो 23 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 97.64 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म के साथ-साथ इसके सारे गाने भी हिट रहे थे। आज भी इस फिल्म के गाने लोगों की जुबां पर हैं। यह 2004 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।

शाहरुख और प्रीति की अपकमिंग फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसकी शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू होने वाली है। वहीं, बात करें प्रीति जिंटा की तो वह सनी देओल स्टारर ‘लाहौर 1947’ से पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

Veer zaaraVeer zaara re releaseVeer zaara in theatres on 13 septembershah rukh khanpreity zintabollywood movies
अगला लेख