वरुण धवन ने एटली के साथ लालबागचा राजा का लिया आशीर्वाद,पारंपरिक परिधानों में आए नजर
अभिनेता वरुण धवन, 'बेबी जॉन' टीम के साथ; एटली और मुराद खेतानी ने मंगलवार सुबह मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन करके गणेश चतुर्थी की उत्सवी की भावना को अपनाया.

मुंबई: अभिनेता वरुण धवन ने गणेश चतुर्थी के पर्व को अपने अंदाज में मनाया. मंगलवार की सुबह वरुण धवन, 'बेबी जॉन' फिल्म की टीम के साथ, जिनमें निर्देशक एटली और निर्माता मुराद खेतानी शामिल थे, मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे. सफेद शर्ट और डेनिम में सजे वरुण, एटली और मुराद के साथ मंदिर में कदम रखते ही फोटोग्राफरों के कैमरों की नजर में आ गए. तीनों के चेहरे पर भगवान गणेश का आशीर्वाद पाने की खुशी साफ झलक रही थी. इस अवसर पर एटली और मुराद खेतानी को पारंपरिक पोशाक में देखा गया.
गणेश चतुर्थी का महत्त्व
इस साल 6 सितंबर से शुरू हुआ यह 10 दिवसीय पर्व अनंत चतुर्दशी तक चलेगा. गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. इस दौरान भगवान गणेश को नई शुरुआत और विघ्नहर्ता के रूप में पूजा जाता है. भारत और दुनिया भर में उनके भक्त उनकी बुद्धिमत्ता और ज्ञान का उत्सव मनाते हैं. लोग अपने घरों में गणेश जी की मूर्तियां स्थापित करते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. इसके साथ ही शहरों में रंग-बिरंगे पंडाल सजाए जाते हैं, जहाँ भक्तगण दर्शन के लिए जाते हैं.
वरुण धवन के प्रोजेक्ट्स
वरुण धवन की आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' की चर्चा ज़ोरों पर है. इस फिल्म का निर्देशन ए कालीस्वरन कर रहे हैं और इसमें कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे सितारे भी नज़र आएंगे. यह कीर्ति सुरेश की पहली हिंदी फिल्म होगी. एटली इस फिल्म को जियो स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं. टीज़र को दर्शकों ने काफी सराहा है. फिल्म का निर्माण मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे कर रहे हैं.
इसके अलावा, वरुण धवन 'बॉर्डर 2' में भी दिखाई देंगे. हाल ही में सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर वरुण का परिचय देते हुए कहा कि वह इस बहुप्रतीक्षित युद्ध फिल्म की बटालियन में एक फौजी के रूप में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे और इसकी शूटिंग इस साल अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है. फिल्म की कहानी लोंगेवाला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित होगी. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, और इसे 23 जनवरी, 2026 को रिलीज़ किया जाएगा.
वरुण धवन जल्द ही सामंथा रूथ प्रभु के साथ 'सिटाडेल' के भारतीय रूपांतरण में भी दिखेंगे. इसके अलावा, वह 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' फिल्म में भी अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.