'Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari' की शूटिंग से Varun Dhawan ने शेयर की खास तस्वीर
वरुण धवन जो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की शूटिंग में बिजी हैं. उन्होंने फिल्म के सेट से कुछ खास तस्वीरें शेयर की है. जिसमें जान्हवी कपूर, मनीष पॉल और सान्या मल्होत्रा नजर आ रही हैं.

वरुण धवन (Varun Dhawan) जो इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की शूटिंग में बिजी हैं. उन्होंने हाल ही में एक्ट्रेस जहान्वी कपूर और अन्य को-एक्टर्स के साथ कुछ मजेदार पल शेयर किए. शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण ने फिल्म के कलाकारों और क्रू के साथ बिताए समय की एक झलक शेयर की.
पहली तस्वीर में वरुण जान्हवी के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं वरुण, शर्टलेस और वाइट सन ग्लासेज पहने हुए कैमरे के लिए पोज़ दे रहे थे, जबकि जहान्वी, वाइट टी-शर्ट पहने हुए, अपने लंच का आनंद लेते हुए उनकी ओर देखकर मुस्कुरा रही हैं. दूसरी तस्वीर में सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल और टीम के अन्य लोगों को एक साथ नाश्ता करते हुए देखा जा सकता है. जिससे फैंस को उनकी ऑफ-स्क्रीन मस्ती की झलक मिल रही है.
2025 रिलीज होगी फिल्म
वरुण ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "ब्रेकफास्ट क्लब #SSKTS.' 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' शशांक खेतान की लिखित और निर्देशित है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय के साथ वरुण और जान्हवी कपूरलीड रोल में हैं. हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान की यह प्रोड्यूस्ड फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वरुण के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो वह मच अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ दिखाई देंगे। जिसे अनुराग सिंह डायरेक्ट करेंगे और भूषण कुमार और कृष्ण कुमार और जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस्ड करेंगे.