Malaika Arora के पीछे भागने वाली पैपराजी पर भड़के Varun Dhawan, कहा- याद रखें कि लोग इससे कम्फर्ट नहीं हो सकते
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने पिता के निधन से सदमे में हैं. वहीं अब एक्ट्रेस के पीछे भागने वाली पैपराजी पर वरुण धवन ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

बॉलीवुड में 11 सितंबर को सबसे दुखद घटना सामने आई जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के पिता अनिल अरोड़ा के पिता का निधन हो गया. जिससे कई लोग सदमे में हैं. अब एक्टर वरुण धवन ने इस संवेदनशील घटना के दौरान पैपराजी द्वारा खींची गई तस्वीरें और वीडियो लेने सहित उनके दखल देने वाले व्यवहार की आलोचना की. अपनी सोशल मीडिया स्टोरीज़ पर उन्होंने लिखा, 'कृपया शोक मना रहे लोगों के चेहरे पर कैमरे लगाना सबसे असंवेदनशील बात है.'
एक वीडियो में अमृता अरोड़ा को अपने पिता के मुंबई आवास पर पहुंचते हुए देखा गया, जबकि पैपराजी लगातार उनकी तस्वीरें खींच रहे थे. इसके अलावा वहां पहुंचे हर सेलेब्स की खींची हुई तस्वीरों और वीडियो से वरुण पैपराजी से खफा है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'कृपया विचार करें कि आप क्या कर रहे हैं और इसका शोक में डूबे लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. मैं समझता हूं कि यह आपका काम है, लेकिन याद रखें कि लोग इससे कम्फर्ट नहीं हो सकते.' उन्होंने अपने पोस्ट में हैशटैग #ह्यूमनिटी का भी इस्तेमाल किया.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो में मलाइका को पैपराजी से भागते हुए दिखाया गया है. जो अपने पिता के निधन के बारें में सुनते ही पुणे से मुंबई लौट आईं. वहीं अनिल अरोड़ा के निधन के बाद, उनके एक्स हसबैंड अरबाज खान समेत पूरा खान परिवार मलाइका के घर पहुंचा. इस दुखद घटना को सुनते ही उनके एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी वहां मौजूद रहें. इसके अलावा सलीम खान, सलमा खान, सोहेल खान और अलवीरा अग्निहोत्री और करीना कपूर वहां पहुंची.