Begin typing your search...

उर्वशी रौतेला ने किया खुलासा, ऋतिक रोशन के अलावा सेलेब्रिटी डेटिंग ऐप Raya पर है ये स्टार

उर्वशी रौतेला अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा रहती हैं. वह बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं. हाल ही में उर्वशी ने बताया कि वह टिंडर के बजाय सेलेब्रिटी डेटिंग ऐप Raya पर हैं. यह एक स्पेशल ऐप है, जो केवल पावरफुल और फेमस लोगों के लिए बनाया गया है.

उर्वशी रौतेला ने किया खुलासा, ऋतिक रोशन के अलावा सेलेब्रिटी डेटिंग ऐप Raya पर है ये स्टार
X
( Image Source:  Credit- urvashirautela )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Sept 2024 5:43 PM IST

हाल ही में उर्वशी रौतेला ने बताया कि वह डेटिंग ऐप यूज करती हैं. इस ऐप का नाम राया है,जो खासतौर पर हाई प्रोफाइल और सेलेब्रिटीज के लिए है. उर्वशी ने बताया कि मैं टिंडर के बजाय राया पर हूं, लेकिन यह सिर्फ दोस्तों के लिए है, किसी और चीज़ के लिए नहीं. ऐसे में जब उर्वशी ले पूछा गया कि क्या उन्हें ऐप पर कोई फेमस सेलेब्रिटी मिले, तो इस पर उन्होंने बताया कि राया पर ए-लिस्ट स्टार्स हैं.

उर्वशी ने बताया कि इस ऐप पर बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन हैं. इसके अलावा,आदित्य रॉय कपूर भी हैं. ऐसे में उर्वशी से पूछा गया कि क्या उन्होंने दोनों एक्टर्स को “राइट स्वाइप” किया. इस पर उर्वशी ने बड़े मजाकिया अंदाज में कहा, “मुझे उन्हें राइट स्वाइप करने की क्या ज़रूरत है? मेरे पास पहले से ही उनके फ़ोन नंबर हैं…”

स्टार्स की लव लाइफ

खास बात यह है कि कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो कुछ समय पहले आदित्य रॉय कपूर अनन्या पांडे को डेट कर रहे थे. हालांकि, यह रिश्ता लंबा नहीं चला और दोनों ने ब्रेकअप कर लिया.अब यह देखना होगा कि क्या राया ऐप उनकी पर्सनल लाइफ में कोई टर्निंग पॉइंट बनकर आता है. वहीं, ऋतिक रोशन एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. इससे पहले वह सुजैन खान रचा चुके हैं.

क्या है राया ऐप?

राया को ‘इलुमिनाती टिंडर’ के रूप में जाना जाता है. यह प्लेटफॉर्म केवल फेमस स्टार्स, मॉडलों, एथलीट्स और इंफ्लुएंसर्स को सर्विस प्रोवाइड करता है. इस ऐप के स्ट्रिक रूल्स के कारण यह सिर्फ हाई-प्रोफाइल लोगों के लिए है.

कौन हैं उर्वशी रौतेला?

उर्वशी रौतेला एक इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और वह लोगों के बीच अपनी खूबसूरती और टैलेंट के लिए जानी जाती हैं. यही नहीं, उर्वशी ने साल 2015 में हुए मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब भी जीता था. उर्वशी की हिट फिल्मों में सिंह साहब द ग्रेट, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, और हेट स्टोरी 4 शामिल हैं. इसके अलावा, वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.

अगला लेख