पहले दिन रि-रिलीज पर तुम्बाड ने द बकिंघम मर्डर्स को पछाड़ा, बॉक्स ऑफिस पर की छप्पड़ फाड़ कमाई
13 सितंबर को सिनेमाघरों में करीना कपूर की फिल्म द' बकिंघम मर्डर्स' रिलीज की गई. इस ही दिन साल 2018 में आई हॉरर फिल्म तुम्बाड को भी रि-रिलीज किया है. दोनों फिल्मों में जबरदस्त क्लैश हुआ और Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म तुम्बाड ने बंपर कमाई की है.

साल 2018 में एमेजॉन पर आई फिल्म तुम्बाड को कल यानी 13 सितंबर 2024 के दिन थिएटर्स पर रि-रिलीज किया गया. पहले ही दिन ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई की है. सोहम शाह की यह फिल्म करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर्स' की कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार तुम्बाड ने पहले दिन 1.50 करोड़ रुपए कमाए. वहीं, 'द बकिंघम मर्डर्स ने बॉक्स ऑफिस पर 1.25 का कलेक्शन किया. बता दें कि जब फिल्म तुम्बाड सिनेमाघरों में पहली बार रिलीज की गई थी, तब यह फिल्म केवल 65 लाख रूपये कमाने में कामयाब रही थी. लेकिन रि-रिलीज के दौरान इस फिल्म ने ढाई दुना ज्यादा कमाई की है.
'तुम्बाड' 2 की हुई अनांउसमेंट
तुम्बाड को राही अनिल बारवे ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल और मराठी भाषा में डब की गई है. इस फिल्म को ओटीटी पर बेहद पसंद किया गया था. इसके बाद 6 साल बाद इसे दोबारा थिएटर पर रिलीज किया गया. इसी बीच इस फिल्म के लीड एक्टर सोहम शाह ने फिल्म के सीक्वेल से जुड़ी जानकारी शेयर की. फिल्म का टीजर शेयर कर सोहम शाह ने लिखा 'तुम्बाड 2, प्रलय आएगा'. अब देखना यह होगा कि क्या तुम्बाड 2 जनता का दिल जीतने में कामयाब रहेगी.
'तुम्बाड' फिल्म की कहानी
यह फिल्म एक राक्षस की कहानी बयां करती हैं, जिसमें एक परिवार हस्तर नामक राक्षस का मंदिर बनाया जाता है. साथ ही, उनकी शापित संपत्ति पर अपना कब्जा करने की कोशिश करता है. इसके कारण उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है,
द बकिंघम मर्डर्स की कहानी
इस फिल्म में करीना कपूर ने जासूस का रोल निभाया है. यह फिल्म मिस्ट्री थ्रिलर है, जिसे हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है.इस फिल्म में करीना कपूर के साथ सेफ रणवीर बरार भी एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे. द बकिंघम मर्डर्स पहले करीना कपूर फिल्म क्रू में नज़र आई थीं.