शाहिद कपूर के साथ एक्शन फिल्म में नज़र आएंगी त्रिप्ति डिमरी, विशाल भारद्वाज करेंगे डायरेक्ट
अभिनेता शाहिद कपूर जल्द ही निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ एक और बड़े प्रोजेक्ट में काम करते नजर आएंगे. साथ ही नेशनल क्रश त्रिप्ति डिमरी भी आएंगी नजर. नाडियाडवाला ग्रैंडसन प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर इस प्रोजेक्ट की घोषणा की.

मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर जल्द ही निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ एक और बड़े प्रोजेक्ट में काम करते नजर आएंगे. इस प्रोजेक्ट में अभिनेत्री त्रिप्ति डिमरी भी शामिल होंगी, जिससे दर्शकों में उत्साह और भी बढ़ गया है. यह फिल्म एक बड़े पैमाने की एक्शन और मनोरंजन से भरपूर व्यावसायिक फिल्म मानी जा रही है. फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसे दर्शकों के लिए एक शानदार मनोरंजन का स्रोत बताया जा रहा है.
नाडियाडवाला ने 'X' पर पोस्ट कर की प्रोजेक्ट की घोषणा
नाडियाडवाला ग्रैंडसन प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर इस प्रोजेक्ट की घोषणा की. उन्होंने लिखा, "मैं अपने प्रिय मित्र और कुशल निर्देशक @VishalBhardwaj और अद्भुत अभिनेता @shahidkapoor के साथ एक बार फिर से जुड़कर बेहद उत्साहित हूँ! साथ ही शानदार @tripti_dimri23 का #NGEFamily में स्वागत करना गर्व की बात है."
शाहिद कपूर ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नाडियाडवाला ग्रैंडसन की पोस्ट को साझा करते हुए लिखा, "इस प्रोजेक्ट के लिए मैं बेहद उत्साहित हूँ और इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ... @vishalrbhardwaj @nadiadwalagrandson @tripti_dimri।"
विशाल भारद्वाज ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "एक बार फिर से अपने दोस्त और शानदार निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करने का मौका पाकर बहुत रोमांचित हूँ. साथ ही, शाहिद कपूर, जो मेरे भरोसेमंद सहयोगी हैं, के साथ काम करने में बेहद खुशी महसूस हो रही है. तृप्ति डिमरी का इस टीम का हिस्सा बनना एक और खुशी की बात है." फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी.
शाहिद कपूर और त्रिप्ति डिमरी के काम के बारे में
इसके अलावा, शाहिद कपूर अपनी आगामी फिल्म 'देवा' में एक नए और दिलचस्प अवतार में नजर आएंगे. पूजा हेगड़े के साथ इस फिल्म में वह एक विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक हाई-प्रोफाइल केस की जांच कर रहा है. जैसे-जैसे वह मामले की गहराई में जाता है, धोखे और साजिश के जाल का खुलासा होता है. इस फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है, और सिद्धार्थ रॉय कपूर इसके निर्माता हैं. 'देवा' 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है, और यह एक रोमांचक और ड्रामा से भरपूर एक्शन फिल्म मानी जा रही है.
दूसरी ओर, त्रिप्ति डिमरी जल्द ही 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के साथ नजर आएंगी. दिवाली 2024 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में विद्या बालन एक बार फिर मंजुलिका के किरदार में वापसी करेंगी, जो उन्होंने 2007 की ब्लॉकबस्टर फिल्म में निभाया था.
साजिद नाडियाडवाला वर्तमान में सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो दर्शकों के बीच बेहद प्रत्याशित है.