Begin typing your search...

Tripti Dimri ने बताई अपनी स्ट्रगलिंग जर्नी, कहा- लोग कहते थें कि इससे कोई शादी नहीं करेगा

तृप्ति डिमरी ने हाल ही में कैटरीना के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बताया कि अक्सर लोग उनके पेरेंट्स से कहते थें कि आप अपनी बेटी को इस तरह के प्रोफेशन में कैसे भेज सकते हो.

Tripti Dimri ने बताई अपनी स्ट्रगलिंग जर्नी, कहा- लोग कहते थें कि इससे कोई शादी नहीं करेगा
X
Image Source Instagram : tripti_dimri
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Updated on: 19 Sept 2024 5:35 PM IST

ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' (एनिमल) के बाद पॉपुलर्टी पाने वाली तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने सिल्वर स्क्रीन तक अपनी जर्नी के दौरान आए उतार-चढ़ाव के बारे में बात की है. कैटरीना कैफ के यूट्यूब चैनल पर तृप्ति ने उन तानों को याद किया है जब वह एक्टर बनने की कोशिश कर रही थी. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि लोग उनके पेरेंट्स को पूछते थें कि आप अपनी बेटी को कैसे इस प्रोफेशन में भेज सकते हैं?.

तृप्ति ने कहा, 'मैं उत्तराखंड से हूं, लेकिन मेरा जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ इसलिए मेरे पेरेंट्स और परिवार दिल्ली में हैं... जब मैं मुंबई आई तो मेरे लिए बाहर जाना मुश्किल था, आप जानते हैं हर दिन एक कमरे में 50-60 से अधिक लोगों के सामने, समाज में और मेरे परिवार में भी ऐसे लोग हैं. जिन्होंने मेरे माता-पिता को कहते थे कि 'आपने अपनी बेटी को इस प्रोफेशन में क्यों भेजा है? वह खराब हो जाएगी, वह गलत लोगों के साथ घूमेगी, वह अपने लिए गलत चुनाव करेगी, कोई भी उससे शादी नहीं करना चाहेगा, वह अब शादी नहीं करेगी इस तरह की बातें करते थें.'



आप उम्मीद खो देते हैं

उन्होंने आगे कहा, 'एक समय था जब मैं उलझन में थी, क्योंकि, आप जानते हैं, जब आप उठते हैं और कोई काम नहीं होता है तो आप उम्मीद खो देते हैं. लेकिन एक बात जो मैं जानती थी वह यह थी कि मैं अपने माता-पिता के पास वापस नहीं जा सकती थी और उन्हें कुछ नहीं बता सकती थी. तृप्ति ने यह भी याद किया कि कैसे उनकी पहली फिल्म 'लैला मजनू' की रिलीज के बाद उनके माता-पिता को उन पर गर्व था, उनके पिता ने उन्हें फोन किया और 'वह बहुत खुश थे.'

मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी

पिछले साल आई एनिमल में तृप्ति ने अपने बोल्ड सीन्स से रातों रात सनसनी मचा दी. इस फिल्म की सफलता से वह अपने चाहने वालों के लिए नेशनल क्रश बन गई. उन्होंने कहा, 'मेरे अनुभव में सौभाग्य से मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, क्योंकि मेरे अनुभव में, यह ऑपोजिट रहा है, मैंने अपने करियर में जितनी भी फिल्में की हैं, चाहे वे पुरानी फिल्में हों जो मैंने पहले की या जो हाल ही में रिलीज़ हुई हैं. मुझे मेरे दर्शकों से बहुत प्यार मिला है और लोगों ने मेरे काम को पसंद किया है.'



राजकुमार के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन

तृप्ति जो 'लैला मजनू', 'बुलबुल' और 'कला' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. उन्हें हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' में देखा गया. उन्होंने एक्शन फिल्म में रणबीर की गर्लफ्रेंड जोया की भूमिका निभाई. जिसमें रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और शक्ति कपूर भी शामिल थे. आखिरी बार उन्हें विक्की कौशल के साथ बैड न्यूज में देखा गया था. अब वह जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आएंगी. जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव दिखाई देंगे.

अगला लेख