Begin typing your search...

सच कहूं तो मुझे बहुत ही.... ऐसे चर्चा में आया था Shashi Kapoor के साथ Zeenat Amaan का ऑनस्क्रीन फर्स्ट किस

हिंदी फिल्मों की सबसे बड़ी स्टार ज़ीनत अमान ने हाल ही में अपने ऑनस्क्रीन किस को याद किया। जो उन्होंने सत्यम शिवम सुंदरम में शशि कपूर के साथ किया था. दिवगंत लीजेंड जो उनके हमेशा से क्रश थे और उन्हें पहली बार उनके साथ काम करने का मौका मिला। जीनत ने शशि के साथ कुछ सुनहरी यादें सोशल मीडिया पर शेयर की है.

सच कहूं तो मुझे बहुत ही.... ऐसे चर्चा में आया था Shashi Kapoor के साथ Zeenat Amaan का ऑनस्क्रीन फर्स्ट किस
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 19 Jun 2025 6:17 PM

बॉलीवुड की एवरग्रीन और ग्लैमरस एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Amaan) एक बार फिर अपनी दिल को छू लेने वाली सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चर्चा में हैं. 73 साल की जीनत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ का एक स्पेशल क्लिप शेयर किया, जिसे उन्होंने अपने करियर का बड़ा मील का पत्थर बताया. इस पोस्ट के ज़रिए उन्होंने न केवल अपने फिल्मी सफर की एक अहम झलक दिखाई, बल्कि अपने दिल के बेहद निजी और मासूम पलों को भी शेयर किया खासकर जब वह एक स्कूली स्टूडेंट थीं और शशि कपूर को चुपके से देखा करती थी.

जीनत ने अपने पोस्ट की शुरुआत करते हुए लिखा कि शशि कपूर जैसे हैंडसम, मुस्कुराते चेहरे वाले एक्टर हर भारतीय स्कूली छात्रा की कल्पना हुआ करते थे. उन्होंने मुस्कराते हुए बताया कि वो खुद भी इस भावना से अछूती नहीं थी. उन्होंने आगे लिखा, 'चमकती आंखों और अट्रैक्टिव चेहरे के साथ, शशि कपूर हर स्कूली लड़की का क्रश थे. मैं भी उन्हीं में से एक थी, पहली बार मैंने उन्हें पंचगनी के एक बोर्डिंग स्कूल में देखा था, जब वह शेक्सपियरना थिएटर कंपनी के साथ एक ड्रामा करने आए थे. उनकी एक झलक ने हम सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था.'

बहाने बहाने से शशि कपूर को देखना

उन्होंने बड़ी ईमानदारी से स्वीकार किया कि अपने स्कूल के दिनों में वह और उनकी सहेलियां शशि कपूर की एक झलक पाने के लिए किस तरह योजनाएं बनाती थी. शशि कपूर उस समय साउथ मुंबई में रहते थे, और जीनत का घर भी आसपास ही था. उन्होंने लिखा, 'हमें खबर मिल गई थी कि शशि कपूर हर शाम 6 बजे इवनिंग वॉक के लिए निकलते हैं. मेरी सहेलियां और मैं सर्दियों की छुट्टियों में ताज़ी हवा और हेल्दी लाइफस्टाइल का बहाना बनाकर अपने पेरेंट्स से इजाज़त लिया करते थे, लेकिन असल मकसद बस इतना होता था कहीं शशि कपूर दिख जाएं.' इस पोस्ट के जरिए जीनत का कहना है कि उनका पहला किसिंग अनुभव बेहद मासूम और दिल से जुड़े हुए थे, जो आज भी उनकी यादों में जिंदा हैं.'

मेरा पहले ऑनस्क्रीन किसिंग सीन

फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ (1978) जीनत अमान के करियर की सबसे चर्चित और विवादित फिल्मों में से एक रही है. इस फिल्म में उनका किरदार रूपा जो सामाजिक बंधनों और ब्यूटी स्टैण्डर्ड परिभाषाओं को चुनौती देता है. जीनत ने इसी फिल्म का एक बेहद खास क्लिप शेयर करते हुए बताया कि यह सीन न केवल उनके करियर का ट्रनिंग पॉइंट था, बल्कि यह शशि कपूर के साथ उनकी पहली ऑनस्क्रीन किस भी थी. उन्होंने कहा, 'यह मेरा पहला ऑनस्क्रीन किस था, और हां, उस दौर में यह सीन बहुत चर्चा में रहा था. लेकिन सच कहूं तो यह पल मेरे लिए बेहद प्योर और कम्फर्ट था. शूटिंग के दौरान मुझे एक बार भी असहज महसूस नहीं हुआ.'

जीनत के क्रश थे शशि कपूर

जीनत अमान ने शशि कपूर को याद करते हुए उनके नेचर, सेंस ऑफ़ ह्यूमर और मानवता की भी खूब तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'जब मेरे करियर की राहें शशि के साथ मिली, तो मैंने खुद को एक चुलबुले, समझदार और बेहद अट्रैक्टिव इंसान की संगत में पाया. हमने साथ में 'रोटी, कपड़ा और मकान', 'चोरी मेरा काम', 'वकील बाबू' जैसी फिल्मों में काम किया और ये अनुभव हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगे.' इस पोस्ट का सबसे खूबसूरत हिस्सा वह है जहां जीनत अमान अपने अतीत की मासूम ‘स्कूल गर्ल’ को जिक्र करते हुए कहती हैं कि आज जब मैं यह क्लिप शेयर कर रही हूं, तो मेरे अंदर की वो स्कूली स्टूडेंड जिंदा है. यह एहसास कि एक स्कूली स्टूडेंड का क्रश एक दिन सच्चाई बन सकता है, भले ही सिर्फ पर्दे पर ही सही यह सचमुच खास है.'

एक्ट्रेस का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो, जीनत अमान को हाल ही में भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की वेब सीरीज़ ‘द रॉयल्स’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने माजी साहिबा, यानी शाही परिवार की बुजुर्ग और तेजतर्रार महिला का किरदार निभाया था. यह शो एक ऐसे परिवार की कहानी है, जो अपनी रॉयल लेजेसी को बचाने के लिए स्ट्रगल करता है और उसे एक लक्ज़री रिसॉर्ट में बदलने की योजना बनाता है.

bollywood
अगला लेख