Begin typing your search...

फिल्म के लिए कुछ भी.... रामोजी फिल्म सिटी को भूतिया बताने पर ट्रोल हुईं Kajol, बताया सेट से हॉरिबल एक्सपीरियंस

हैदराबाद में में एक हजार एकड़ में फैला रामोजी फिल्म सिटी अपने ग्रैंड शूटिंग प्लेस के लिए जाना जाता है. जहां हजारों लोग घूमने पहुंचते हैं. लेकिन वहां से कई उसके हॉन्टेड होने की कहानियां सामने आई है. वहीं अब एक्ट्रेस काजोल में भी अपनी फिल्म 'मां' के प्रमोशन के दौरान रामोजी को हॉन्टेड बता दिया। जिसकी वजह से वह ट्रोल हो रही है.

फिल्म के लिए कुछ भी.... रामोजी फिल्म सिटी को भूतिया बताने पर ट्रोल हुईं Kajol, बताया सेट से हॉरिबल एक्सपीरियंस
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 19 Jun 2025 4:52 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी आने वाली हॉरर फिल्म 'मां' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में रामोजी फिल्म सिटी को भूतिया कह दिया, जिससे सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जब काजोल से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी जगह पर निगेटिव एनर्जी महसूस की है, तो उन्होंने कहा, 'हां, मैंने कई बार ऐसा महसूस किया है. कभी-कभी जब आप किसी जगह पर जाते हैं तो वहां अजीब-सा महसूस होता है, जैसे वहां कुछ सही नहीं है. ऐसी जगहों पर मैं सो भी नहीं पाती थी और लगता था कि बस यहां से निकल जाऊं तो अच्छा होगा.'

इसके बाद काजोल ने रामोजी फिल्म सिटी का ज़िक्र करते हुए कहा, 'हैदराबाद में रामोजी राव स्टूडियो इसका एक बड़ा उदाहरण है. इसे दुनिया की सबसे भूतिया जगहों में से एक माना जाता है. हालांकि, मैं लकी हूं कि मुझे कभी कोई भूत नहीं दिखा.' काजोल का यह बयान कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. एक रेडिटर ने लिखा, 'फिल्म प्रमोट करने के लिए कुछ भी कह दो. कल को ये कहेंगी कि साइंस ही सबकुछ है.' एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'मैं काजोल का बहुत सम्मान करता हूँ लेकिन अगर रामोजी फिल्म सिटी सच में भूतिया होती तो हर साल लाखों लोग वहां घूमने क्यों जाते?.' दूसरों ने लिखा, 'रामोजी फिल्म सिटी तेलुगु इंडस्ट्री का गौरव है, वहां बाहुबली, पुष्पा, RRR, पठान, KGF जैसी बड़ी फिल्में शूट हुई हैं. ऐसे में भूतों की बातें करना मजाकिया है.'

सपोर्ट में आए फैंस

हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स काजोल के सपोर्ट में भी आए. एक यूजर ने लिखा, 'काजोल, तापसी और कई लोगों ने RFC (रामोजी फिल्म सिटी) में अजीब अनुभव की बात कही है. कहा जाता है कि यह जगह किसी पुरानी कब्रगाह पर बनी है.' एक अन्य ने बताया, 'तमिल डायरेक्टर सुंदर सी और एक्ट्रेस राशि खन्ना ने भी RFC में डरावने अनुभव शेयर किए हैं.' एक व्यक्ति ने फिल्ममेकर रवि बाबू का ज़िक्र किया और बताया कि उनकी फिल्म ‘Avunu’ रामोजी फिल्म सिटी में उनके डरावने अनुभव से इंस्पायर्ड थी. उन्होंने बताया कि एक बार शूटिंग के दौरान उन्हें इतना डर लगा कि उन्होंने होटल का कमरा छोड़ दिया और घर चले गए.

रामोजी फिल्म सिटी की खासियत

रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में स्थित है और यह 1,666 एकड़ में फैली हुई है. इसमें 47 साउंड स्टेज हैं और यह दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो है. इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिली है. यहां हर साल लाखों लोग घूमने आते हैं और यह भारत के सबसे बड़े फिल्म टूरिज़्म डेस्टिनेशन में से एक है.

फिल्म ‘मां’ जल्द होगी रिलीज़

काजोल की फिल्म ‘मां’ एक हॉरर फिल्म है जो 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिए गए उनके इस बयान ने लोगों का ध्यान तो खींचा है, लेकिन साथ ही एक नई बहस भी शुरू कर दी है कि क्या रामोजी फिल्म सिटी वाकई में भूतिया है या यह सिर्फ एक अफवाह है?.

bollywood
अगला लेख