Begin typing your search...

Ajay Devgn की 'Son Of Sardaar 2' का दमदार पहला लुक रिलीज़, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगा सरदार जस्सी

‘सन ऑफ सरदार 2’ को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है, जो पंजाब की ज़मीन और संस्कृति को बखूबी पर्दे पर उतारने के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म की शूटिंग भारत और विदेश की कई लोकेशनों पर की गई है.

Ajay Devgn की Son Of Sardaar 2 का दमदार पहला लुक रिलीज़, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगा सरदार जस्सी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 19 Jun 2025 1:49 PM IST

बॉलीवुड के दमदार स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) एक बार फिर अपने पुराने अंदाज़ में बड़े पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं. उनकी मचअवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज़ डेट तय हो चुकी है और अब इसकी ग्रैंड प्रमोशन की शुरुआत भी ज़ोर-शोर से कर दी गई है. 'सन ऑफ सरदार 2' अपकमिंग 25 जुलाई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

यह फिल्म 2012 में रिलीज़ हुई सुपरहिट कॉमेडी-ऐक्शन फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था. फिल्म के निर्माताओं ने अब अजय देवगन के किरदार जस्सी रंधावा का पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है. अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपना पहला लुक पोस्ट किया है, जिसमें वह सरदार जस्सी के रूप में बेहद उग्र, मजाकिया और दबंग नज़र आ रहे हैं.

जाग उठी एक्साइटमेंट

इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'सरदार की वापसी #SOS2 - 25 जुलाई को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में। #SardaarIsBack #SonOfSardaar2 तस्वीर में अजय येलो पगड़ी, ब्लैक लेदर जैकेट, सफेद टी-शर्ट और नीली जींस में पूरी तरह पंजाबी गबरू लुक में नजर आ रहे हैं. उनके स्टाइलिश मूंछें और कॉंफिडेंट अंदाज़ को देखकर एक बार फिर से उनके फैंस में जस्सी रंधावा को बड़े पर्दे पर देखने की एक्साइटमेंट जाग उठी है. खास बात यह है कि अजय दो मिलिट्री टैंकों पर खड़े हैं, जो इस बात का हिंट है कि इस बार उनका किरदार और भी ज़्यादा दमदार और एक्शन से भरपूर होने वाला है.

नजर आएंगे ये कलाकार

‘सन ऑफ सरदार 2’ को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है, जो पंजाब की ज़मीन और संस्कृति को बखूबी पर्दे पर उतारने के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म की शूटिंग भारत और विदेश की कई लोकेशनों पर की गई है, जिनमें स्कॉटलैंड, लंदन और चंडीगढ़ शामिल हैं. फिल्म में न सिर्फ कॉमेडी और एक्शन का भरपूर तड़का है, बल्कि इसकी कहानी भी बेहद दिलचस्प और एंटरटेनिंग होने की उम्मीद है. बात करें स्टार कास्ट कि तो, अजय देवगन के अलावा फिल्म में कई और दिग्गज कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. जिसमें मृणाल ठाकुर, संजय दत्त, संजय मिश्रा, रवि किशन, कुब्रा सेठ, विंदू दारा सिंह और दिवगंत एक्टर मुकुल देव शामिल हैं.

bollywood movies
अगला लेख