Begin typing your search...

Reem Shaikh ने खोली पोल, कम फॉलोअर्स होने से मिला रिजेक्शन, इंडस्ट्री में टैलेंट से ज्यादा सोशल मीडिया की कीमत

रियलिटी शो, लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 में नजर आ रही रीम शेख ने हाल ही में खुलासा किया है कि अब इंडस्ट्री में काम मिलने के लिए आपके सोशल मीडिया फ़ॉलोअर्स अच्छे और ज्यादा होने चाहिए। उन्होंने भी शेयर किया कि उन्हें एक वेब शो से इसलिए बाहर निकाल दिया गया क्योंकि उनके फ़ॉलोअर्स कम थे.

Reem Shaikh ने खोली पोल, कम फॉलोअर्स होने से मिला रिजेक्शन, इंडस्ट्री में टैलेंट से ज्यादा सोशल मीडिया की कीमत
X
( Image Source:  Instagram : reem_sameer8 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 19 Jun 2025 4:02 PM

मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस रीम शेख इन दिनों कुकिंग पर बेस्ड रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2' में अपनी शानदार कुकिंग स्किल्स और मजेदार हाजिरजवाबी के लिए खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. शो में वह न केवल अपने बेहतरीन पाक कौशल से दर्शकों का दिल जीत रही हैं, बल्कि अपनी कॉमिक टाइमिंग और पंचलाइन से भी लोगों को खूब हंसा रही हैं.

रीम शेख ने बतौर बाल कलाकार अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और समय के साथ खुद को इंडस्ट्री में एक गंभीर और टैलेंटेड आर्टिस्ट के रूप में स्टैब्लिश किया. आज, महज 23 साल की उम्र में, उन्होंने कई फेमस टेलीविजन शोज़ और म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं, जिनमें 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा', 'देवों के देव महादेव', 'दीया और बाती हम', 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट', 'तुझसे है राब्ता' और 'तेरे इश्क'. में घायल जैसे नाम शामिल हैं.

इस वजह से हुई रिजेक्ट

हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ एक इंटरव्यू में रीम ने अपने करियर के संघर्षों, रिजेक्शन और इंडस्ट्री के अंधेरे पहलुओं को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए. इंटरव्यू के दौरान रीम ने बताया कि किस तरह एक बार उन्हें सिर्फ इस वजह से रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स कम थे. उन्होंने कहा, 'अब निर्माता इस बात पर ज्यादा ध्यान देते हैं कि किसी कलाकार के फॉलोअर्स कितने हैं. मुझे एक वेब शो के लिए इसलिए मना कर दिया गया क्योंकि किसी और एक्ट्रेस की सोशल मीडिया रीच मुझसे ज्यादा थी, भले ही मेरी एक्टिंग अच्छी हो.'

रिजेक्शन यहां आम बात है

उन्होंने आगे कहा कि कई कास्टिंग एजेंट्स और प्रोड्यूसर्स ने साफ तौर पर उन्हें यह बताया कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ही अब बहुत बड़ा फैक्टर बन चुका है. यहां तक कि उनके करीबी लोगों ने भी स्वीकार किया कि कास्टिंग के वक्त फॉलोअर्स का आंकड़ा एक बड़ा दबाव बन चुका है. रीम, जो खुद मुंबई में पली-बढ़ी हैं, ने उन स्ट्रगलिंग के बारे में भी बात की जिनका सामना अन्य शहरों से आने वाले कलाकारों को करना पड़ता है. उन्होंने कहा, 'मैं मुंबई की हूं, मेरी मां मेरे साथ हैं. जब मुझे रिजेक्ट किया जाता है, मैं उनके पास जाकर अपना दुख बांट सकती हूं. लेकिन जो लोग छोटे शहरों से आते हैं और यहां अकेले रहते हैं, उनके लिए यह सब संभालना बेहद कठिन होता है. इस इंडस्ट्री में मेंटली और इमोशनली रूप से मजबूत होना जरूरी है क्योंकि रिजेक्शन यहां आम बात है.'

एक्ट्रेस ने शेयर किया अनुभव

उन्होंने ये भी बताया कि इंडस्ट्री में सफल होने के लिए सिर्फ टैलेंट नहीं, बल्कि एक प्रैक्टिकल अप्रोच और मोटी चमड़ी होना भी बेहद जरूरी है. रीम ने टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करने के अपने अनुभव को भी शेयर किया, जहां उन्हें अक्सर 12 से 13 घंटे शूटिंग करनी पड़ती थी, और उसके बाद 4 घंटे का ट्रैवल. उन्होंने कहा, 'लोग समझ नहीं पाते कि मैं सोशल मीडिया पर इतनी एक्टिव क्यों नहीं थी. मेरे पास रील्स और वीडियो बनाने का वक्त ही नहीं होता था, शूटिंग के बाद मैं पूरी तरह थक जाती थी. यहां तक कि उनके पिता भी उन्हें सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल न करने को लेकर ताने देते थे. लेकिन रीम का कहना है कि उस समय उनकी प्रायोरिटी एक्टिंग और अपने काम को बेहतर बनाना था, न कि सोशल मीडिया की चकाचौंध.

सांस लेने की फुर्सत नहीं

फिल्म इंडस्ट्री में काम करने को लेकर रीम ने कहा कि वहां काम का तरीका पूरी तरह अलग होता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, 'जब तक आप बड़े स्टार नहीं बन जाते, तब तक आपको सांस लेने की भी फुर्सत नहीं मिलती. बड़े सितारे 8 घंटे का शेड्यूल मांग सकते हैं, केवल क्लोज़-अप शूट करा सकते हैं और मास्टर शॉट्स में बॉडी डबल का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन हम जैसे कलाकारों के लिए ऐसा संभव नहीं है. उन्होंने स्वीकार किया कि वह अभी उस मुकाम तक नहीं पहुंची हैं, लेकिन अपने काम को लेकर संतुष्ट और खुश हैं, और वही उनकी असली सफलता है.

अगला लेख