Salman Khan की हैं खास, 90 के सॉन्ग से पॉपुलर हुई थी यह एक्ट्रेस
बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपनी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. जिन्हे उनके फैंस पहचानने की कोशिश करते हैं. कुछ ऐसी एक तस्वीर इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिन्हें शायद ही उनके फैंस उन्हें पहचान पाए. बता दें कि यह एक्ट्रेस खान परिवार की बेहद खास है.

बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपनी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. जिन्हें देखकर उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल हो जाता है. अब हाल ही में अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर चुकी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)ने अपने चाइल्डहुड से एक खास तस्वीर शेयर की है. अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'साल दर साल आपके प्यार, सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.'
पहले सेक्शन में एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर है. दूसरी साल 2006 और साल 2024 की यादगार तस्वीर है. मलाइका की इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई अपना रिएक्शन दे रहा है. पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन एक्टर वरुण धवन ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माला।' ट्विंकल खन्ना ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे।' वहीं एक फैन ने कहा, 'इस उम्र में वह और भी खूबसूरत और जवान दिखती हैं.' अन्य ने उनके यंग रहने का राज पूछा। बॉलीवुड ब्यूटी मलाइका अरोड़ा 23 अक्टूबर को अपना 51वां जन्मदिन मना रही है. 'छैया छैया' गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस को उनके डांस नंबर के अलावा उनकी फिटनेस फ्रीकनेस के लिए जाना है.
सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं मलाइका
मलाइका अरोड़ा ने एक्टिंग से हमेशा दूरी बनाए रखी, हालांकि उन्हें फिल्मों में कई डांस परफॉर्मेंस करते हुए देखा गया, जिससे उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि एक्टिंग से दूर होने के बावजूद भी मलाइका आज भी सुपरस्टार हैं और सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. मलाइका अरोड़ा 1990 के दशक में प्रसिद्धि प्राप्त की और बॉलीवुड फिल्मों में अपने आइटम नंबर किए. जैसे 'दिल से' का 'छैया छैया', 'दबंग' में मुन्नी बदनाम हुई', 'होंठ रसीले', और 'अनारकली डिस्को चली' शामिल है. अपने फिल्मी काम के अलावा वह भारतीय टेलीविजन का खास चेहरा है. उन्होंने डांस रियलिटी 'शो झलक दिखला जा' और 'इंडियाज गॉट टैलेंट' की जज रह चुकी हैं.'
काफी हाई-प्रोफाइल मलाइका की पर्सनल लाइफ
मलाइका की निजी जिंदगी काफी हाई-प्रोफाइल रही है. उनकी पहली शादी एक्टर अरबाज खान से हुई थी, जिनसे उनका अरहान नाम का एक बेटा है. लगभग दो दशकों तक साथ रहने के बाद 2017 में इस जोड़े ने तलाक ले लिया। तब से,मलाइका एक्टर और फिल्म निर्माता अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में थी. लेकिन अब दोनों ने आपसी सहमति से ब्रेकअप कर लिया है.