Begin typing your search...

Akshay Kumar की हॉरर कॉमेडी 'Bhoot Bungla' में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू होगी जो साल 2025 के मार्च में रिलीज होगी. वहीं फिल्म से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है. जिसमें कहा जा रहा है कि अक्षय के ऑपोज़िट 'जुबली' फेम वामिका गब्बी नजर आ सकती है. वामिका गब्बी जो पंजाबी, हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं.

Akshay Kumar की हॉरर कॉमेडी Bhoot Bungla में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Oct 2024 8:34 AM IST

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'भूत बंगला' (Bhoot Bangla) से एक लेटेस्ट अपडेट आई है. जिसमें बताया गया है कि आखिर वह कौन सी एक्ट्रेस हैं जो पहली बार खिलाड़ी कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. वहीं फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने वामीका गब्बी को इस हॉरर कॉमेडी के लिए चुना है. जो लीड रोल में से एक होगीं.

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन 14 साल बाद भूत बांग्ला नामक हॉरर कॉमेडी पर फिर से साथ आ रहे हैं. हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू होगी. वहीं 'भूत बंगला' की शूटिंग से पहले अक्षय कुमार मुंबई में 'हाउसफुल' 5 का एक शेड्यूल पूरा करेंगे. लगभग 50 दिनों का नया शेड्यूल नवंबर के पहले हफ्ते से शुरू होगा और मुंबई में एक विशाल सेट का निर्माण किया गया है. दो फिल्मों के अलावा, अक्षय 'वेलकम टू द जंगल' की भी शूटिंग करेंगे, जो 2025 के अंत तक आएगी.

बर्थडे पर शेयर किया मोशन पोस्टर

पिछले महीने की 9 सितंबर को अक्षय ने अपना 57वें बर्थडे पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था. एक्टर ने अपने फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'साल दर साल मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल का जश्न 'भूत बांग्ला'के फर्स्ट लुक के साथ!.' उन्होंने आगे लिखा,'14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ फिर से जुड़ने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं.इस ड्रीम कोलैब्रेशन को काफी समय हो गया है... इस अविश्वसनीय यात्रा को आप सभी के साथ शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता...जादू के लिए बने रहें.'

इन प्रोजेक्ट्स में किया काम

वामिका गब्बी जो पंजाबी, हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कई वेब सीरीज और फिल्मों में अपने मल्टीटैलेंटेड परफॉरमेंस से प्रसिद्धि हासिल की. उन्हें 'तू मेरा 22 मैं तेरा 22', 'सिक्सटीन', 'भले मांची रोजू', 'मलाई नेरथु मयक्कम', 'गोधा' और अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता है. वहीं बात करें उनकी वेब सीरीज की तो 'एक्लिप्स' (2021), 'माई' (2022), 'मॉडर्न लव मुंबई' (2022), 'जुबली' (2023), 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' (2023) में काम किया है.

akshay kumarbollywood
अगला लेख