Begin typing your search...

अटारी-वाघा बॉर्डर पर पहुंची 'The Great Indian Kapil Show' की टीम, दिखाई मुंबई से अमृतसर की जर्नी

कपिल शर्मा और 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की टीम ने अटारी बॉर्डर पर भारतीय बीएसएफ जवानों से मुलाकात की. शो के नए सीज़न का प्रीमियर 21 सितंबर को होगा.

अटारी-वाघा बॉर्डर पर पहुंची The Great Indian Kapil Show की टीम, दिखाई मुंबई से अमृतसर की जर्नी
X
Image From Instagram : kapilsharma
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Published on: 16 Sept 2024 7:37 PM

कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और सुनील ग्रोवर ने हाल ही में अटारी-वाघा बॉर्डर का दौरा करने के लिए मुंबई से अमृतसर की यात्रा की. अर्चना ने अपने इंस्टाग्राम पर कपिल और सुनील के साथ एक वीडियो पोस्ट करते हुए एक अपडेट शेयर किया. बाद में कपिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो रील पोस्ट की, जिसमें वह खुद, अर्चना, कृष्णा अभिषेक, सुनील और कीकू शारदा अटारी-वाघा बॉर्डर पर नजर आ रहे हैं.

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अन्य क्रू सदस्यों के साथ कपिल, अर्चना, सुनील, कीकू और कृष्णा को अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों के साथ चलते देखा गया. वीडियो शेयर करते हुए कपिल ने इसे कैप्शन दिया, 'अपने होम टाउन में आकर और अटारी बॉर्डर पर हमारे बीएसएफ जवानों से मिलकर खुश हूं, जय हिंद। ' वीडियो की शुरुआत कपिल और अर्चना के एयरपोर्ट शटल पर बैठे हुए होती है और वे कैमरे की ओर हाथ हिलाते और मुस्कुराते हैं. फिर अर्चना पूछती हैं, 'कहां हो सुनील? अपना चेहरा दिखाओ। वहीं कपिल को यह कहते हुए सुना जाता है, 'सुबह के लगभग 5:15 बजे हैं और हम अमृतसर जा रहे हैं.'


अर्चना ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, 'और जर्नी शुरू होती है मुंबई से अटारीवागाह बॉर्डर अमृतसर तक, हमने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की टीम के रूप में पहली बार एक साथ यात्रा की...पहली बार एक साथ यात्रा करने में इतना मजा आया...जो मस्ती आप स्टेज पर देखते हैं...उसका पर्दे के पीछे का सीन आप देखो मेरे साथ अगले कुछ दिनों में यहां पर.'


21 कपिल शर्मा और 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की टीम ने अटारी बॉर्डर पर भारतीय बीएसएफ जवानों से मुलाकात की. शो के नए सीज़न का प्रीमियर 21 सितंबर को होगासितंबर से आ रहा है शो

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के फैंस उनकी जर्नी को देखकर बेहद खुश हो रहे हैं. यूजर्स ने ववीडियो पर कॉमेंट्स सेक्शन में अपना रिएक्शन दिया है. एक फैन ने लिखा, 'अपनी जर्नी का आनंद उठाए.' दूसरे ने लिखा, 'क्या बात है कपिल शर्मा और अर्चना मैम डोनन साथ-साथ में लव यू, भगवान आपको आशीर्वाद दें.' बता दें कि 21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन आ रहा है. जिसमें आलिया भट्ट, सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर, जहान्वी कपूर और करण जौहर बतौर गेस्ट शिरकत करेंगे.

अगला लेख