Begin typing your search...

झारखंड से पकड़ा गया सलमान से फिरौती मांगने वाला शख्स, गैंगस्टर नहीं निकला सब्जी बेचने वाला

इन दिनों सलमान खान की जान को खतरा है. बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक्टर को जान से मारने की धमकी दी है. इस बीच भाईजान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. हाल ही में सलमान को 5 करोड़ रुपये की फिरौती का मैसेज आया था.

झारखंड से पकड़ा गया सलमान से फिरौती मांगने वाला शख्स, गैंगस्टर नहीं निकला सब्जी बेचने वाला
X
( Image Source:  Instagram/beingsalmankhan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 24 Oct 2024 1:34 PM IST

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में बुधवार को जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति की पहचान शेख हुसैन शेख मौसिन के रूप में हुई है, जो सब्जी बेचता है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक अज्ञात अधिकारी ने बताया कि "वरली पुलिस की एक टीम उससे पूछताछ कर रही है. शेख हुसैन को आगे की कार्रवाई के लिए मुंबई लाया जाएगा."

गौरतलब है कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को पिछले हफ्ते लॉरेंस बिश्नोई के एक कथित गिरोह के मेंबर से व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला था. इस मैसेज में सलमान खान को गैंगस्ट के साथ अपनी लड़ाई खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. साथ ही, यह भी कहा गया कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो उनका वही हश्र होगा जो उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी का हुआ था.

शख्स ने मांगी माफी

छानबीन शुरू होने के बाद मैसेज भेजने वाले ने पिछले मैसेज के साथ माफी मांगते हुए एक फॉलो-अप मैसेज भेजा है. इस व्यक्ति ने बताया कि यह मैसेज गलती से भेजा गया था. उनका मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था. इसके बाद पुलिस ने लोकेशन का पता लगाया और अपराधी को झारखंड से गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम भेजी. साल की शुरुआत में सलमान के घर के बाहर कई राउंड फायरिंग की गई थी. वहीं, पिछले कुछ महीनों से एक्टर को इस गैंग से बार-बार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

क्या है मामला?

सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच विवाद 1998 की एक घटना से शुरू हुआ, जिसमें एक्टर पर दो काले हिरणों का शिकार करने और उन्हें मारने का आरोप लगाया गया था. बिश्नोई समुदाय में इस हिरण की पूजा की जाती है.

सलमान खान का वर्क फ्रंट

सलमान खान बिग बॉस 18 के होस्ट हैं. इस बीच वह फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं, दूसरी ओर सलमान की फिल्म किक 2 की भी अनाउंसमेंट हो चुकी है. इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि सलमान जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में भी कैमियो देंगे.


salman khan
अगला लेख