Begin typing your search...

Bigg Boss 18 में इन पांच सेलेब्स के नाम पर लगी कन्फर्म की मोहर, जेल तक जा चुकी हैं यह कंटेस्टेंट

सलमान खान स्टारर शो 'बिग बॉस 18' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिसे लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रही है. अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक नई अपडेट सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि शो के पांच कंटेस्टेंट कन्फर्म हो चुके है. शामिल कंटेस्टेंट में इन सेलेब्स का नाम शामिल है.

Bigg Boss 18 में इन पांच सेलेब्स के नाम पर लगी कन्फर्म की मोहर, जेल तक जा चुकी हैं यह कंटेस्टेंट
X
Image Source Instagram
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Updated on: 22 Sept 2024 1:41 PM IST

कलर्स टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) काफी समय से सुर्खियों में है जिससे जुड़ी हर नई अपडेट आती रहती है. अब पिंकविला की रिपोर्ट में पांच कन्फर्म कंटेस्टंट के नाम बताए है. जिसमें 'खतरों के खिलाड़ी 14' के कंटेस्टेंट्स और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ चुके एक्टर्स के नाम शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ चुके शहजादा धामी, नायरा बनर्जी, चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा का नाम बिग बॉस 18 के लिए कंफर्म हो गया है. हालांकि कंटेस्टेंट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं हुई है.

बता दें कि हाल ही में शहजादा धामी और राजन शाही से बिगड़ते रिश्ते को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी. एक्टर ने शो से पहले नो डेटिंग पॉलिसी साइन की थी लेकिन बावजूद इसके शहजादा अपनी लीड को-एक्टर प्रतीक्षा होनमुखे के को डेट कर रहे थें और उनके साथ सेट पर ज्यादा समय बीताते थें. हालांकि बाद में प्रतीक्षा होनमुखे ने अपनी सफाई में कहा था कि वह सिर्फ एक दूसरे के अच्छे दोस्त है.

कौन है चाहत पांडे

वहीं बात करें टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे की तो उन्हें 'नथ जेवर या जंजीर', 'दुर्गा माता की छाया', 'ऐसी दीवानगी देखी नहीं' जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता है. हालांकि चाहत ने आम आदमी पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. हालांकि वह यह चुनाव हार गईं. इसके अलावा उन्होंने दो बार सुसाइड करने और मां के साथ जेल जाने में भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. एक्ट्रेस को साल 2020 में उनकी मां के साथ के गिरफ्तार किया गया था. कथित तौर पर एक्ट्रेस ने अपनी मां ने मिलकर अपने मामा के घर में मारपीट और तोड़फोड़ की थी. जिसके बाद उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी थी. जिसमें दो नाबालिग भाई भी शामिल थें.

करणवीर मेहरा को मिली एंट्री

वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 'खतरों के खिलाड़ी 14' के फिनाले में पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा को रियलिटी शो में एंट्री मिल गई है. कहा गया है कि इन पांचों कंटेस्टेंट ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं, जिसके कारण वे अपने शो का हिस्सा बनने के बारे में जानकारी नहीं दे सकते। इसके अलावा इसका हिस्सा बनने के लिए सेलेब्स के नाम भी चर्चा में हैं. इनमें दलजीत कौर, शोएब इब्राहिम, दिग्विजय सिंह राठी, समीरा रेड्डी, मैक्सटर्न, पूरव झा, पूजा शर्मा, ठगेश, डॉली चायवाला, शीजान खान, दीपिका आर्य, नुसरत जहां, एलिस कौशिक, हर्ष बेनीवाल, करण पटेल, ईशा कोप्पिकर और सुरभि शामिल हैं। ज्योति. का के शो का हिस्सा बनने की खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शो 5 अक्टूबर से शुरू होगा.

salman khanbigg boss 18
अगला लेख