फीका पड़ा शाहरुख की 'Jawaan' का जादू, हिंदी सिनेमा की नंबर वन फिल्म बनी 'Stree 2'
हिंदी सिनेमा में स्त्री 2 का डंका चारों तरफ बज रहा है. अब मैडॉक फिल्म्स ने एक नोट और पोस्टर शेयर करते हुए अनाउंस किया है कि 'स्त्री 2' भारत की नंबर वन फिल्म बन चुकी है.

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बरकरार है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है और इसका असर अभी भी फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. 15 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म नई रिलीज फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है. बुधवार को मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर एक नोट के साथ फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया.
पोस्टर के टॉप साइड में लिखा है -, 'भारतीय बॉक्स ऑफिस की ऑल टाइम नंबर 1 हिंदी फिल्म!.' वहीं मैडॉक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'वो स्त्री है और उसने आखिर कर दिखाया... हिंदुस्तान की सब से बेस्ट अब तक की नंबर 1 हिंदी फिल्म!. ये इतिहास हमारे साथ रचने के लिए सभी फैंस को बहुत बहुत धन्यवाद...' उन्होंने आगे लिखा, 'स्त्री 2 अभी भी सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है... थिएटर आओ, कुछ और नए रिकॉर्ड्स बनाते हैं!.'
586 करोड़ का कलेक्शन
बता दें कि 'स्त्री 2' ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' को पछाड़ कर रख दिया है. जिसमें साउथ स्टार विजय सेतुपति और नयनतारा नजर आए थें. वहीं 'स्त्री 2' ने 586 करोड़ का कलेक्शन कर रिकॉर्ड बनाया. जिसने 2023 में आई एटली कुमार की 'जवान' के हिंदी वर्जन के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है. 'जवान' ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम किया था.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई 'जवान' ने भारत में कुल 582 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं बात करें 'स्त्री 2' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो फिल्म की कमाई अब 800 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है. विदेशों में ही यह 130 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. भारत में ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की कमाई 670 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है.
सेलेब्स ने दी बधाई
अब कई बॉलीवुड सितारों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने के लिए 'स्त्री' 2 की टीम को बधाई दी है. तब्बू, विक्की कौशल, कृति सनोन और शारवरी वाघ सहित अन्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए स्त्री 2 कि दमदार सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई.'
अमर कौशिक की निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजन की प्रोड्यूस्ड यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना हैं. यह फिल्म 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है.