Begin typing your search...

आइकॉनिक फिल्म शोले को 'नदिया के पार' फेम सचिन पिलगांवकर ने भी किया है डायरेक्ट, खुद किया खुलासा

शोले" एक क्लासिक भारतीय फिल्म है, जो 1975 में रमेश सिप्पी द्वारा डायरेक्ट की गई थी. यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर मानी जाती है. इस फिल्म का स्क्रीन प्ले बॉलीवुड की सबसे फेमस जोड़ी, सलीम खान और जावेद अख्तर ने लिखा है.

आइकॉनिक फिल्म शोले को नदिया के पार फेम सचिन पिलगांवकर ने भी किया है डायरेक्ट, खुद किया खुलासा
X
Instagram- @ashwin.sanghi
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Sept 2024 6:05 PM IST

इंडियन सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्म शोले भला कौन भूल सकता है. इस फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और सचिन पिलगांवकर जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया है. हाल ही में सचिन ने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म मेकर ने पूरी फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया था.

अपने यूट्यूब चैनल खाने में क्या है के लिए कुणाल विजयकर के साथ एक इंटरव्यू में सचिन ने कहा कि उन्होंने और अमजद खान ने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की एक्शन-ड्रामा के कुछ पार्ट्स को डायरेक्ट किया था. चलिए जानते हैं इस बारे में.

सचिन ने बताया कि "रमेशजी ने कुछ एक्शन सीक्वेंस करने के लिए एक दूसरी यूनिट रखी थी, जिसमें मेन लीड नहीं थे. ये बस पासिंग शॉट थे. इसके लिए उन्होंने स्टंट फिल्मों के डायरेक्टर मोहम्मद अली भाई को चुना. वह एक फेमस स्टंट फिल्म मेकर थे. वहीं, उनके साथ एक एक्शन डायरेक्टर अजीम भाई थे. इसके बाद हॉलीवुड से दो लोगों को बुलाया गया,जो जिम और जेरी थे.

"रमेश चाहते थे कि उनको रिप्रजेंट करने के लिए दो लोग हों, क्योंकि ये लोग दूसरे देशों से आए थे. उन्हें यह बताना था कि फिल्म में क्या हो रहा है. ऐसे में यूनिट में अमजद खान और मैं था". इसके आगे उन्होंने कहा कि “उन्हें सिर्फ़ तभी आना था जब धरमजी, अमितजी और हरि भाई (संजीव कुमार) के पास काम होता था, रमेशजी ने उन हिस्सों को शूट किया और हमने बाकी के सीन संभाले.”

शोले फिल्म के बारे में

शोले फिल्म से अमिताभ और धर्मेंद्र की जय और वीरू की जोड़ी आज तक लोगों के जहन में बसी हुई है. इस फिल्म में संजीव कुमार, हेमा मालिनी, अमजद खान, जया बच्चन, इफ्तिखार, एके हंगल, जगदीप, असरानी, ​​मैक मोहन, विजू खोटे जैसे कई बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है.इस फिल्म को राइटर सलीम खान और जावेद अख्तर के करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक माना जाता है. वहीं,यह फिल्म उस समय की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी.

अगला लेख