Begin typing your search...

'तेरी गालियां सुनने नहीं आया...' एमटीवी 'Roadies' 5 फेम Ashutosh Kaushik ने Raghu Ram साथ अपनी लड़ाई को किया याद

आशुतोष कौशिक ने हाल ही में 'रोडीज' 5.0 के दौरान रघु राम के साथ अपनी झड़प के बारे में बात की. उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि उनकी कभी जज से बनी नहीं. इस दौरान आशुतोष ने बताया कि उन्होंने रघु को पहले ही आभद्र भाषा के लिए वार्न किया था. लेकिन गालियां सुनने के बाद आशुतोष ने रघु को सीधा कहा कि वो यहां गालियां सुनने नहीं आया है.

तेरी गालियां सुनने नहीं आया... एमटीवी Roadies 5 फेम Ashutosh Kaushik ने Raghu Ram साथ अपनी लड़ाई को किया याद
X
( Image Source:  Instagram : iamashutoshkaushik )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 26 Oct 2024 1:54 PM

आशुतोष कौशिक (Ashutosh Kaushik) ने हाल ही में 'रोडीज़' 5.0 (MTV रोडीज़ 5) के दौरान अपने और रघु राम के बीच तनाव के बारे में बात की. रियलिटी शो विनर ने शेयर किया कि उन्होंने रघु को पहले ही वार्न किया था वह उनके साथ आभद्र भाषा में बात नहीं करेंगे.

अपने यूट्यूब चैनल के लिए सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में आशुतोष ने कहा कि कैसे 'रोडीज़' जज से उनसे एक टास्क न हो पाने से उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी.

तेरी गालियां सुनने तो आया नहीं

आशुतोष ने एक टास्क के दौरान रघु के साथ अपनी झड़प के बारे में बात करते हुए कहा, 'रघु ने कहा तुझसे टास्क नहीं हुआ. मैंने कहा तो क्या हुआ सचिन तेंदुलकर भी जीरो पर आउट हो जाता है. मैं यहां तेरी गालियां सुनने तो आया नहीं. ला हमारा थैला दे, हम तो अपने घर चल रहे हैं.' आशुतोष ने आगे कहा, 'मैंने रघु को बस इतना कि तू भले हमें गालियां दे रहा है. लेकिन तेरी इज्जत तब तक है जब तक हम तुझे गालियां नहीं दे रहे हैं. अगर हम तुझे गालियां देना शुरू कर दें तब आप क्या करोगे?.' आशुतोष ने फिर कहा, 'मैं आपकी गालियां सुनने आया ही नहीं हूं टास्क करने आया हूं. हां, ऐसा जरुरी नहीं है मुझसे हर टास्क हो जाएगा.'

'बिग बॉस' सीज़न 2 जीता

उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि उनकी कभी जज से बनी नहीं. आशुतोष को एमटीवी 'रोडीज़' सीज़न 8 में भी देखा गया था. बाद में उन्होंने 2008 में शिल्पा शेट्टी द्वारा होस्ट किया गया 'बिग बॉस' सीज़न 2 जीता. आशुतोष ने 'किस्मत लव पैसा दिल्ली' (2012), 'शॉर्टकट रोमियो' (2013), 'जिला गाजियाबाद' (2013) और 'लाल रंग' (2016) जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है.

अपना ढाबा शुरू किया

हालांकि कुछ समय बाद वह इंडस्ट्री से दूर हो गए. हिंदुस्तान टाइम्स मुताबिक उन्होंने ने कहा था कि शायद वह भगवन की कृपा से रियलिटी शो जीत रहे थें. लेकिन वह इंडस्ट्री के लिए नहीं बने है. आशुतोष ने एक समय के बाद अपना ढाबा शुरू कर दिया और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने उत्तराखंड से शादी कर ली.

अगला लेख