Begin typing your search...

'Ghajini' 2 के लिए एक साथ शूटिंग करेंगे Suriya और Aamir Khan, 11 साल बाद बन रहा है थ्रिलर का सीक्वल

आमिर खान और सूर्या स्टारर 'गजनी' का सीक्वल एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर एक साथ फिल्म के दो वर्जन की शूटिंग भी करेंगे. 'गजनी' 2008 में रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई थी.

Ghajini 2 के लिए एक साथ शूटिंग करेंगे Suriya और Aamir Khan, 11 साल बाद बन रहा है थ्रिलर का सीक्वल
X
( Image Source:  From IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 24 Oct 2024 1:55 PM

आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर 'गजनी' 2008 में रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई. यह इसी नाम की तमिल फिल्म की रीमेक थी. जिसमें सूर्या लीड रोल में थे. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 'गजनी' 2 पर फिलहाल काम चल रहा है और आमिर और सूर्या दोनों एक साथ फिल्म के दो वर्जन की शूटिंग करेंगे.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह सिनेमाघरों में एक ही दिन रिलीज होगी. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या और आमिर सीक्वल में अपनी भूमिकाएं दोहराएंगे. 'गजनी' 2 की संभावना के बारे में बात करते हुए सूर्या ने पिंकविला से कहा, 'यह हैरानी की बात है कि आपने मुझसे अब 'गजनी 2' के बारे में पूछा क्योंकि लंबे समय के बाद अल्लू अरविंद सीक्वल के विचार के साथ मेरे पास आए और पूछा कि क्या यह संभव होगा?. मैंने कहा, 'निश्चित रूप से सर हम इस पर विचार कर सकते हैं. हां, बातचीत शुरू हो गई है और चीजें प्रोसेस में हैं 'गजनी 2' बन सकती है.'

2008 में रिलीज हुई 'गजनी' आमिर खान,असिन और दिवगंत एक्ट्रेस जिया खान नजर आई थी. 'गजनी' जो सूर्या नाम के एक व्यक्ति के बारे में एक थ्रिलर है जो एक दर्दनाक घटना के कारण शार्ट टर्म मैमोरी लॉस से पीड़ित है. वह अपनी मंगेतर की मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाने के लिए टैटू और नोट्स का इस्तेमाल करता है. यह फिल्म अपनी गहन कहानी, भावनात्मक गहराई और एक्शन सीन्स के लिए जानी जाती है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. आमिर की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सूर्या की बात करें तो वह अपनी फिल्म 'कंगुवा' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन की भूमिका में नजर आएंगे.

अगला लेख