Begin typing your search...

Surbhi Jyoti ने रचाई Sumit Suri के नाम की मेहंदी, हल्दी में जमकर किया कपल ने डांस

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर सुमित सूरी से शादी रचा रही हैं. उनकी शादी उत्तराखंड के 'द कॉर्बेट वाइल्डरनेस' रिसोर्ट से हो रही है. अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्री-वेडिंग से कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस बेहद सुंदर और हैप्पी ब्राइड टू बी नजर आ रही हैं.

Surbhi Jyoti ने रचाई Sumit Suri के नाम की मेहंदी, हल्दी में जमकर किया कपल ने डांस
X
( Image Source:  Instagram : surbhijyoti )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 Oct 2024 3:06 PM IST

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) 27 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर सुमित सूरी (Sumit Suri) से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनकी शादी का जश्न उत्तराखंड के 'अहाना - द कॉर्बेट वाइल्डरनेस' होटल रिसॉर्ट में शुरू हो चुका है.

शनिवार को सुरभि ने अपने प्री-वेडिंग से कुछ तस्वीरें शेयर की है. पहले एक्ट्रेस ने मेहंदी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेहंदी शगना दी. कपल ग्रीन कलर की ऑउटफिट में नजर आ रहे हैं.

जहां सुरभि ने अपनी मेहंदी में प्लाज़ो सूट के साथ ईयरिंग, मांग टीका कैरी किया. अपनी चोटी में परांदा गूथकर एक्ट्रेस बिल्कुल पंजाबी कुड़ी अवतार में नजर आ रही हैं. अगली तस्वीरें हल्दी की हैं. जिसमें एक्ट्रेस अपने मंगेतर के साथ खूब एन्जॉय कर रही है. येलो अनारकली सूट में सुरभि बेहद सुंदर नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने सुमित सूरी और अपने दोस्तों के साथ जमकर पोज़ दिए हैं.

को-एक्टर्स ने दी बधाई

अब सुरभि को उनके को-एक्टर्स और फैंस कॉमेंट सेक्शन में बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने कहा, 'आप दोनों को बधाई.' निशा रावल ने लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई.' करण सिंह ग्रोवर ने पोस्ट किया, 'बधाई हो बेब.' निया शर्मा ने चिल्लाते हुए कहा, 'सबसे खूबसूरत दुल्हन आने वाली है. सुरभि ज्योति बहुत सारा प्यार.' इनके अलावा सुरभि चंदना,ऋत्विक धनजानी और मियांग चांग समेत अन्य लोगों ने उनकी पोस्ट पर प्यार लुटाया है और उन्हें शुभकामनाएं दी है.

सुरभि-सुमित

सुरभि ज्योति को टेलीविजन और फिल्मों में अपने काम के लिए जाना जाता हैं. उन्होंने 'क़ुबूल है' और 'नागिन 3' जैसे लोकप्रिय टीवी शो में अपनी भूमिकाओं के लिए प्रसिद्धि हासिल की. सुरभि टेलीविजन से परे वह पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. एक्टर और मॉडल सुमित सूरी कई टीवी शो में दिखाई दिए हैं. उन्हें 'बहू बेगम' और 'ससुराल सिमर का' जैसे शो के लिए पहचाना जाता है. टेलीविजन के अलावा वह वेब सीरीज और फिल्मों से भी जुड़े रहे हैं.

पहली मुलाकात

सुरभि ज्योति और सुमित सूरी की पहली मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो के सेट पर हुई थी. 'हांजी- द मैरिज मंत्रा' एक म्यूजिक वीडियो था जिसमें उन्हें दूल्हा-दुल्हन का किरदार निभाना था. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जल्द ही ऑफ-स्क्रीन प्रेम कहानी में बदल गई. सुरभि और सुमित अपने दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी करेंगे। खबरों की मानें तो सुरभि और सुमित की शादी में पर्यावरण से जुड़ी कुछ रस्में भी शामिल होंगी.

अगला लेख