Sunny Deol नहीं थे 'Gadar' के लिए पहली पसंद, जाने फिल्म के अनसुने किस्से
'घायल','घातक','जिद्दी','जीत' और 'क्रोध' समेत कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके बॉलीवुड स्टार सनी देओल 19 अक्टूबर को अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. 2000 दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' के लिए सनी देओल पहली पसंद नहीं थे.

बॉलीवुड स्टार सनी देओल (Sunny Deol) 19 अक्टूबर को अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स समेत उनके लाखों फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. साल 1983 की रोमांटिक ड्रामा 'बेताब' से डेब्यू करने वाले सनी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. जिसमें से 'घायल','घातक','जिद्दी','जीत' 'क्रोध' और कई शानदार फिल्में शामिल हैं जिसमें एक्टर ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. लेकिन सनी के करियर में अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर' एक आइकॉनिक फिल्म साबित हुई.
इस फिल्म में सनी ने अपनी एक्टिंग और डायलॉग का जलवा बिखेरा जो आज भी दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है. लेकिन क्या सनी के फैंस जानते हैं इस फिल्म के लिए वह पहली चॉइस नहीं थें. साथ ही इस फिल्म में जिस तरह से पकिस्तान को दिखाया गया है. वह पकिस्तान नहीं बल्कि नहीं हिंदुस्तान है. आइये जानते हैं फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने किस्से.
सनी देओल पहली पसंद नहीं थे
2000 दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' के लिए सनी देओल पहली पसंद नहीं थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक अनिल शर्मा चाहते थे कि 'तारा सिंह' का किरदार गोविंदा निभाए इसलिए इस फिल्म के लिए चीची उनकी पहली पसंद थे. लेकिन 'महाराजा' के फ्लॉप होने के बाद अनिल शर्मा ने अपना मन बदल लिया और गोविंदा की जगह सनी को कास्ट कर लिया. बता दें कि 'गदर' ने 18 हफ्ते बाद 143 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अमीषा पटेल जिन्होंने फिल्म में 'शकीना' का किरदार निभाया उनकी जगह काजोल को कास्ट किया जा रहा था. लेकिन डेट्स की समस्याओं के चलते उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया.
सच्ची कहानी पर आधारित है 'गदर'
वहीं बात करें फिल्म की शूटिंग की तो 'गदर' को उत्तर प्रदेश के लखनऊ और रुदौली में फिल्माया गया था. फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग लखनऊ के 'ला मार्टिनियर बॉयज़' स्कूल में की गई थी. लखनऊ शहर को लाहौर, पाकिस्तान के रूप में दर्शाया गया था. यह फिल्म ब्रिटिश आर्मी में एक पूर्व सिख सैनिक बूटा सिंह और एक मुस्लिम लड़की ज़ैनब की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसे उन्होंने बचाया था और जिससे उन्हें प्यार हो गया था.
10 करोड़ टिकट बेचे थे
'गदर' इतिहास की एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 10 करोड़ टिकट बेचे थे. यह बॉलीवुड की तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की रिलीज के बाद फैंस में इतनी दीवानगी बढ़ गई थी की सिनेमाघरों सुबह 6 बजे से शो शुरू करना पड़ता था. 'गदर' सनी देओल के एक्टिंग करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
अपना जादू चलाने में कामयाब रहें
हालांकि 22 साल बाद आई 'गदर' 2 से एक बार फिर सनी देओल अपने फैंस के दिलों में अपना जादू चलाने में कामयाब रहें. 60 साल से अधिक उम्र के पहले लीड एक्टर बन गए जिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की. 'गदर' 2 ने दिवगंत दिग्गज अमरीश पुरी को श्रद्धांजलि देती है, जिन्होंने 'गदर' में अशरफ अली की भूमिका निभाई थी, शुरुआती क्रेडिट और कलेक्शन फुटेज में ट्रिब्यूट के साथ है.