पंखा भी उखाड़ लिया, फिर भी नहीं चली Sunny Deol की हवा, Jaat ने पहले दिन दुनियाभर में की चिंदी कमाई
जाट फिल्म सिकंदर को कोई टक्कर नहीं दे पाई क्योंकि सलमान स्टारर इस फिल्म ने दुनिया भर में 54 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जो जाट की पहले दिन की कमाई से चार गुना ज्यादा है. हालांकि, कहा जा रहा था कि सनी देओल की जाट फिल्म गर्दा उड़ा देगी.

सनी देओल की फिल्म जाट थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. गदर 2 की ब्लॉकबस्ट सक्सेस के बाद फैंस को सनी से काफी उम्मीदें थी, लेकिन हुआ इसके उलट. न तो फिल्म की कहानी न ही स्टार कास्ट, ऑडियंस को कुछ भी पसंद नहीं आया है.
इसलिए पहले दिन यह फिल्म कमाई के मामले में कुछ खास नहीं कर पाई है. गोपीचंद मालिनेनी की फिल्म ने आज दुनिया भर में 10 करोड़ रूपये का आकंडा पार करने में कामयाब रही.
वर्ल्ड वाइड कमाए 13 करोड़
ट्रेड सोर्स के मुताबिक पहले दिन जाट का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 13 करोड़ रूपये रहा. जहां मैथरी मूवी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर बताया कि सनी देओल की फिल्म ने पहले दिन भारत में 11.60 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, विदेश में 1.50 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. ऐसे में टोटल कलेक्शन 13 करोड़ रुपये हो गया है.
इडली पर बना दी फिल्म
ऑडियंस को जाट फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई है, क्योंकि इसमें कोई लॉजिक नहीं है. एक इडली के पीछे इतनी लड़ाई.. एक बार फिर से साउथ की फिल्मों को बुरी तरीके से हिंदी वर्जन में पेश किया गया है. सनी की एक्टिंग से लेकर एक्शन तक हर चीज बकवास है. वहीं, इस फिल्म में रणदीप हुड्डा के काम को पसंद किया गया है. एक बार फिर से विलेन के रोल में एक्टर ने अपना बेस्ट परफॉर्म किया है.
जाट फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में जिना कैसेंड्रा, सनी देओल, रणदीप हुडा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे स्टार्स ने काम किया है.
सिंकदर से भी बुरी पिटी जाट
सनी देओल की जाट को यह कहकर प्रमोट किया जा रहा था कि यह सलमान की सिंकदर से लाख गुना अच्छी फिल्म है. लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ और ही कह रहा है. सिकंदर ने पहले दिन दुनिया भर में 54 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. वहीं जाट सिर्फ 13 करोड़ रूपये कमा पाई है.