Begin typing your search...

Border 2 बटालियन में सुनील शेट्टी के बेटे अहान की हुई एंट्री, सनी देओल ने पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

बॉर्डर एक आइकॉनिक फिल्म है. इस फिल्म में सनी देओल से लेकर सुनील शेट्टी तक ने काम किया था. इस फिल्म का सबसे हिट गाना 'संदेसे आते हैं'. अब इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसमें वरुण धवन और अहान शेट्टी नजर आएंगे.

Border 2 बटालियन में सुनील शेट्टी के बेटे अहान की हुई एंट्री, सनी देओल ने पोस्ट शेयर कर किया खुलासा
X
Instagram- @ahan.shetty
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 3 Oct 2024 7:00 PM IST

Border 2 बटालियन में सुनील शेट्टी के बेटे अहान की हुई एंट्री, सनी देओल ने पोस्ट शेयर कर किया खुलासासाल 1997 में जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बॉर्डर'रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कास्ट से लेकर गाने तक, हर एक चीज़ ने सभी का दिल जीत लिया था. वहीं, अब इस फिल्म का सीक्वेल बन रहा है. ऐसे में फिल्म की कास्ट से जुड़े लोगों के नामों का खुलासा किया जा रहा है. वहीं. इस फिल्म में सुनील शेट्टी भी थे. ऐसे में फिल्म की सीक्वल में उनके बेटे अहान शेट्टी भी होंगे.

सनी देओल ने अपने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा-फिल्म 'बॉर्डर 2' की बटालियन में सैनिक अहान शेट्टी का स्वागत है. वीडियो में वॉइस ओवर चल रहा है, जिसमें अहान का 'बॉर्डर 2' बटालियन में वेलकम किया है. तड़प के बाद यह अहान की दूसरी फिल्म होगी.दुश्मन जो पार नहीं कर सकता, वह न तो कोई लकीर है, न दीवार और न ही कोई खाई. फिर यह क्या है? बस एक सैनिक और उसका भाई.'

अहान शेट्टी ने किया इमोशनल पोस्ट

अहान शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- 'बॉर्डर सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह उससे कहीं ज्यादा है. यह एक लेगेसी है, एक इमोशन है. और इसके साथ ही एक सपना सच हो गया है.' अहान ने आगे लिखा, 'जिंदगी कितनी अजीब है. यह है कि बॉर्डर के साथ मेरी सफर 29 साल पहले शुरू हुआ था, जब मां मेरी प्रेग्नेंट होने के दौरान सेट पर पापा से मिलने आई थीं. मैं ओपी दत्ता की महान कहानियाँ सुनते हुए, जेपी अंकल का हाथ थामे हुए और @nidhiduttaofficial के बगल में बैठकर बड़ा हुआ हूं. मुझे नहीं पता कि उन पलों ने सिनेमा और इंडियन आर्म फोर्स्ड के प्रति मेरे प्यार को कैसे आकार दिया है.

अब, बॉर्डर 2 का हिस्सा बनना एक बड़ा सम्मान है. जेपी अंकल, मेरा हाथ थामे रहने के लिए आपका शुक्रिया, मुझे उम्मीद है कि मैं आपको गर्व महसूस कराउंगा. निधि, आपकी कड़ी मेहनत ने इस सपने को साकार किया, आप जो हैं और जो करते हैं उसके लिए आपका धन्यवाद.

भूषण सर, मुझे यह मौका देने के लिए आपका धन्यवाद, मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. @anurag_singh_films सर, मैं आपके गाइडेंस में काम करने के लिए एक्साइटेड हूं. @iamsunnydeol सर के साथ काम करना एक ब्लेसिंग है और मैं @varundvn के साथ स्क्रीन शेयर करने का इंतज़ार नहीं कर सकता, जिन्हें मैं एक बड़े भाई की तरह देखता हूं. @diljitdosanjh के फैन के तौर पर उनके साथ स्क्रीन शेयर करना अ

और आपके लिए, पापा—मैं जो कुछ भी हूं, वह आपकी वजह से हूं और मैं उस लेगेसी का सम्मान करने की पूरी कोशिश करूंगा जिसे बनाने के लिए आपने इतनी मेहनत की है♥️ मां शक्ति 🙏🏽 जय हिंद 🇮🇳

बॉर्डर 2 के बारे में

इस फिल्म को निधि दत्ता ने लिखा है और इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट करेंगे. वहीं, यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

अगला लेख