Begin typing your search...

सुनील शेट्टी ने बेटे अहान संग मिलकर खरीदी इतने करोड़ की प्रॉपर्टी, इस इलाके में बनाएंगे आशियाना

हाल ही में अमिताभ बच्चन और उनके बेटे ने मुंबई में 10 घर खरीदे थे. अब सुनील शेट्टी और अहान ने भी करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी है. यह संपत्ति मुंबई के रिहायशी इलाके में है. इसके अलावा, सुनील शेट्टी के पास फार्महाउस से लेकर कई अपार्टमेंट भी हैं.

सुनील शेट्टी ने बेटे अहान संग मिलकर खरीदी इतने करोड़ की प्रॉपर्टी, इस इलाके में बनाएंगे आशियाना
X
( Image Source:  Instagram/ahan.shetty )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 Oct 2024 6:10 PM IST

अमिताभ बच्चन और अभिषेक के बाद अब सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान शेट्टी के साथ मिलकर मुंबई में 8.01 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है. स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, सुनील-अहान ने ये प्रॉपर्टी खार इलाके में खरीदी है. यह लेन-देन अक्टूबर 2024 में फाइनल हुआ था और इसमें 40.08 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी लगी है. साथ ही, 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस भी शामिल है.

इसके साथ ही,सुनील शेट्टी के पास खंडाला में एक फार्महाउस भी है. यह मुंबई में सिर्फ दो घंटे दूर है. इसके अलावा, सुनील के पास मुंबई में अल्टामोंट रोड पर पृथ्वी अपार्टमें में भी एक प्रॉपर्टी है.

अहान ने इंटरव्यू में कही थी ये बात

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के एक इंटरव्यू में अहान ने बताया था कि उनके पिता ने वे सारी बिल्डिंग्स खरीदी हैं, जहां वह वेटर और मैनेजर के रूप में काम करते थे. अहान ने बताया की जब सुनील शेट्टी के बॉस ने तीन बिल्डिंग खरीदी थी, तब उन्हें ये मैनेज करने के लिए कहा गया था. जब उनके बॉस रिटायर हुए, तब उन्होंने तीनों बिल्डिंग खरीद ली थी. आज भी वह बिल्डिंग्स हमारे पास हैं और यहीं से हमारा सफर शुरू हुआ था.

सुनील शेट्टी के फार्महाउस की कहानी

एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने अपने फार्महाउस के बारे में बात की थी, जहां उन्होंने कहा, “आज लोग कहते हैं आपको सुनील शेट्टी का फार्महाउस देखना चाहिए. मैंने इसे 16 साल पहले बनाया था! उस समय इस प्रॉपर्टी की शायद ही कुछ वैल्यू थी, लेकिन मेरा विचार अपने बच्चों, अथिया और अहान के साथ बड़ा होना था. वीकेंडमें उनके साथ समय बिताना और खेती करना था. वहां सभी पेड़ हमने लगाए हैं. पहले जहां पत्थर थे, वहां अब 400 से अधिक पेड़ हैं. उन्होंने कहा, "यह घर इसी मकसद से बनाया गया था. अब यह कितना वैल्यूएबल है, यह एक अलग कहानी है."

वर्क फ्रंट की बात करें तो अहान जल्द ही बॉर्डर 2 में नजर आएंगे. इसके अलावा, सुनील शेट्टी वेलकम टू जंगल, दे दे प्यार दे 2 में भी नजर आएंगे.

अगला लेख