Begin typing your search...

अब 'ऐतराज 2' का इंतजार! लव और धोखे का लगेगा तड़का, स्क्रीन पर एक बार फिर कटेगा खरबूजा

प्रियंका चोपड़ा ने अपने एक्टिंग करियर में कई धमाकेदार फिल्मों में काम किया है. फैंस को उनके नेगेटिव रोल बेहद पसंद आए हैं. इनमें से एक है फिल्म में एक्ट्रेस का किरदार. अब जल्द ही इस फिल्म के सीक्वल पर काम किया जाएग.

अब ऐतराज 2 का इंतजार! लव और धोखे का लगेगा तड़का, स्क्रीन पर एक बार फिर कटेगा खरबूजा
X
( Image Source:  imdb )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 13 Nov 2024 2:37 PM IST

प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में एक-साथ काम किया है. इस लिस्ट में उनकी फिल्म ऐतराज भी शामिल है, जो उस जमाने में सुपरहिट हुई थी. साल 2004 में फिल्म ऐतराज रिलीज हुई थी. 12 नवंबर को इस फिल्म को 20 साल पूरे हुए. इस फिल्म की कहानी से लेकर किरदार तक, हर एक चीज परफेक्ट थी.

यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म अपने जमाने से कई कदम आगे थी. इस फिल्म में प्यार के एंगल के जरिए ऑफिस में होने वाले हैरेसमेंट की कहानी बताई गई थी. अब इस कड़ी में फैंस के लिए खुश खबरी है, क्योंकि सुभाष घई जल्द ही पार्ट टू बनाने वाला है. चलिए जानते हैं क्या होगी फिल्म की कहानी? साथ ही, इस फिल्म में कौन होगी लीड एक्टेस.

ऐतराज फिल्म का बनेगा सीक्वल

सुभाष घई ने बताया कि उन्होंने ओह माई गॉड 2 राइटर और डायरेक्टर अमित राय से एक शानदार स्क्रिप्ट सुनी है, जिसे अब ऐतराज़ 2 के रूप में लिखा गया है. इसके आगे उन्होंने कहा हमें इस फिल्म को लेकर कई कॉल्स आ रहे हैं. वहीं, डायरेक्टर ने अमित की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे यह स्क्रिप्ट वाकई बहुत पसंद आई.

क्या होगी फिल्म की कहानी?

सुभाष घई से पूछा गया कि क्या कहानी पहले जैसी ही होगी? इस पर उन्होंने बताया कि इस बार ऑडियंस को कुछ नया मिलेगा. फिल्म में सेक्सुअलिटी पर होगी, जिसमें नए पॉइंट ऑफ व्यूज भी होंगे. यह फिल्म सिर्फ एक ड्रामा नहीं होगी बल्कि इसमें कुछ स्ट्रॉन्ग पॉइंट्स होंगे.

कौन होगी लीड एक्ट्रेस?

ऐतराज फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल प्ले किया था. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस कैरेक्टर के लिए प्रियंका को टक्कर देना मुश्किल है. प्रियंका ने इस रोल में पूरी जान डाल दी थी. इस फिल्म में उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए एक्ट्रेस को कई अवॉर्ड भी मिले थे.

अब ऐसे में कहा जा सकता है कि डायरेक्टर को इस फिल्म के लिए परफेक्ट एक्ट्रेस ढूंढनी पड़ेगी. हालांकि, सुभाष घई ने बताया कि इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश की जा रही है. वहीं, फिल्म के लिए 3-4 एक्ट्रेस को चुना गया है, लेकिन अभी कोई भी एक्ट्रेल फाइनल नहीं हुई है.

akshay kumarPriyanka Chopra
अगला लेख