'कल्कि 2898 एडी' और 'स्त्री 2' में है एक कनेक्शन, आपको है मालूम?

डायेरक्टर नाग अश्विन की हालिया रिलीज फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज हो चुकी है। अब इस फिल्म से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसका कनेक्शन 15 अगस्त को आई फिल्म 'स्त्री 2' से है। दरअसल, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म में जिस ऐक्टर ने सरकटा का किरदार निभाया है, उन्होंने ही 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल की भूमिका निभाई थी।
सरकटा का रोल निभाने वाले सुनील ने चौंकाया
सरकटा का रोल निभाकर सबको चौंकाने वाले सुनील कुमार जम्मू-कश्मीर पुलिस के 7.7 फीट लंबे कॉन्स्टेबल हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपनी लंबाई के कारण साउथ में विज्ञापनों और फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे और इसी लंबाई ने उन्हें 'कल्कि' में भी रोल दिलाया था जिसे करने के लिए वह खुशी-खुशी राजी भी हो गए।
अमिताभ बच्चन के रहे हैं फैन
सुनील के अनुसार, 'यहां तक कि मेरा परिवार भी बहुत एक्साइटेड था क्योंकि हम सभी अमिताभ बच्चन के फैन रहे हैं। और यहां मुझे उनके बॉडी डबल की भूमिका निभाने का मौका मिला। शूटिंग भी मजेदार रही क्योंकि मुझे बहुत सारे स्टंट करने को मिले।' सुनील ने बिग बी के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए आगे कहा, 'यह एक ऐसा अनुभव था जो हमेशा जहन में रहेगा। सेट पर मेरा पहला दिन था और जब मैं सीन में एंटर हुआ, अमिताभ सर और प्रभास सर पास ही बैठे थे। मैं अपने ऐक्शन सीक्वेंस के लिए हार्नेस पहनकर तैयार हो रहा था, तभी अमित सर ने मेरी तरफ देखा। वह मेरे पास आए और कैमरापर्सन से फोटो खींचने के लिए कहा। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, सभी मेरे को लंबू बोलते हैं, आज मुझसे लंबा कोई मिल गया।'
तस्वीरें हुईं वायरल, फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा
'कल्कि 2898 एडी' में सुनील का चेहरा अमिताभ बच्चन के मुखड़े पर लगाया गया था और 'स्त्री 2' में विलेन का फेस उनके शरीर पर VFX से बनाया गया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात से निराशा हुई कि कोई उन्हें पहचान नहीं पाया तो ऐक्टर ने कहा, 'शुरू में, हां, मेरे कुछ दोस्तों ने मुझसे कहा कि क्या फायदा ऐसे रोल का, जहां कोई नहीं जानता कि यह आप हैं। हालांकि, मैं हमेशा अपने काम से संतुष्ट और खुश रहा हूं लेकिन मुझे स्त्री 2 में क्रेडिट दिया गया और डायरेक्टर ने मेरे बारे में बात की। मेरी तस्वीरें वायरल हो गईं और फिर मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।'