Begin typing your search...

'Stree 2' 500 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली बनी दूसरी हिंदी फिल्म, 'Baahubali' 2 का तोड़ा रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर अपने दमदार प्रदर्शन से 'स्त्री 2' ने 500 करोड़ का बेंचमार्क पार कर लिया है. फिल्म ने अपने कलेक्शन से एसएस राजामौली की 'बाहुबली' 2 को पीछे छोड़ दिया है.

Stree 2 500 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली बनी दूसरी हिंदी फिल्म, Baahubali 2 का तोड़ा रिकॉर्ड
X
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Published on: 8 Sept 2024 6:04 PM

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है. अब फिल्म को एक अचीवमेंट मिल गई है. दरअसल फिल्म ने प्रभास और एसएस राजामौली की 'बाहुबली' 2 की शानदार सफलता को पीछे छोड़ दिया है, और भारतीय सिनेमा के इतिहास में घरेलू स्तर पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म के रूप में अपना स्थान हासिल कर लिया है.

सबसे अच्छा प्रदर्शन

Sacnilk.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'स्त्री' 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 23 दिनों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में लगभग ₹507.75 करोड़ की कमाई की. वहीं 24वें दिन तक फिल्म ने ₹516.25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. Sacnilk के मुताबिक, भारत में 'बाहुबली' 2 का हिंदी कलेक्शन ₹510.99 करोड़ है.

'जवान' को दे रही है टक्कर

बता दें कि 'स्त्री' 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 22 दिनों में ₹500 करोड़ का बेंचमार्क पार कर लिया है. शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' के बाद 'स्त्री' 2 ₹500 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली दूसरी सबसे तेज हिंदी फिल्म बन गई. हालांकि एसएस राजामौली की एक्शन फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' को हराने के बाद अभी भी 'स्त्री' 2 भारत में अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने के लिए शाहरुख खान की 'जवान' को टक्कर दे रही है जिसका भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 640.25 करोड़ रहा.

फिल्म ने मचाई धूम

'स्त्री' की सीक्वल 'स्त्री' 2 वहीं से शुरू होती है जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था. जबकि 'स्त्री' (2018) आई एक महिला भूत के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं सीक्वल में सिरकटा नाम का नया किरदार कहानी में जोड़ा गया है. इस साल 15 अगस्त को रिलीज हुई 'स्त्री 2' ने 'खेल खेल में' और 'वेदा' जैसी अन्य बड़ी हिंदी फिल्मों के साथ स्क्रीन पर धूम मचाई है.

bollywood movies
अगला लेख