तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा की टिप्पणी पर आया S. S. Rajamouli का रिएक्शन, कहा- फिल्म इंडस्ट्री बर्दाश्त नहीं करेगी
बीते गुरूवार को सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक को लेकर तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा ने विवादित टिप्पणी की. जिसके बाद उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री से कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. जिसमें वह 'बाहुबली' और 'आरआरआर' फिल्म निर्माता एस.एस. राजामौली भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने सामंथा और नागा की पर्सनल लाइफ का बचाव किया है.

फिल्म निर्माता एस.एस. राजामौली (S. S. Rajamouli) ने तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा की उस टिप्पणी का कड़ा विरोध किया. जिन्होंने एक्टर नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के बीच तलाक को राजनीतिक विवाद से जोड़ा था. टिप्पणियों के खिलाफ आलोचना करने वालों में शामिल होते हुए 'बाहुबली' और 'आरआरआर' फिल्म निर्माता ने सीमाओं का सम्मान करने और गरिमा बनाए रखने का आह्वान किया.
राजामौली ने यह भी कहा कि आधारहीन आरोप असहनीय हैं, खासकर जब सार्वजनिक अधिकारियों द्वारा लगाए गए हों. एक्स हैंडल पर राजामौली ने पोस्ट किया, 'सीमाओं का सम्मान करें, गरिमा बनाए रखें...बेबुनियाद आरोप असहनीय हैं, खासकर जब सार्वजनिक अधिकारियों द्वारा लगाए गए हों! फिल्म इंडस्ट्री बर्दाश्त नहीं करेगी.' बता दें कि राजामौली का बयान तब आया है जब तेलंगाना मंत्री के सुरेखा ने पूर्व मंत्री और बीआरएस नेता केटीआर को सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक से जोड़ा. सुरेख ने केटीआर पर एक्ट्रेस के फोन टैप करने और उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया.
एक्ट्रेस के फोन टैप करते थे
बुधवार को कोंडा सुरेखा ने संवाददाताओं से कहा, 'यह केटी रामाराव ही हैं जिनकी वजह से एक्ट्रेस सामंथा का तलाक हुआ. वह उस समय मंत्री थे और एक्ट्रेस के फोन टैप करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनकी कमजोरियां ढूंढते थे. उन्हें नशे की लत लगाते थे और फिर ऐसा करते थे, ये बात हर कोई जानता है, सामंथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार - हर कोई जानता है कि ऐसा कुछ हुआ था.'
सपोर्ट में आगे सेलेब्स
सुरेखा के इस बयान के बाद फिल्म इंडस्ट्री में काफी गुस्सा देखा गया. साउथ इंडस्ट्री का हर सेलेब्स नागा और सामंथा के सपोर्ट में आगे आया. जूनियर एनटीआर, नानी और अन्य सेलेब्स ने कहा कि किसी की पर्सनल लाइफ को राजनितिक मुद्दा न बनाए बल्कि किसी की निजी जिंदगी का सम्मान करें. वहीं सुरेखा के इस बयान के बाद सामंथा रुथ प्रभु ने भी तेलंगाना मंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि उनका तलाक एक व्यक्तिगत मामला था. इसमें कोई राजनीतिक साजिश शामिल नहीं थी. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे उनके तलाक के बारे में अटकलें लगाना बंद करें.
बयान से मुकरी सुरेखा
हालांकि इस बयान को विवाद में बदलने के बाद सुरेखा के इस बात से मुकर गईं. उन्होंने कहा, 'मेरी टिप्पणियां एक नेता द्वारा महिलाओं को अपमानित करने पर सवाल उठाने के लिए हैं, न कि आपकी सामंथा प्रभु की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए. जिस तरह से वह आत्मशक्ति के साथ बढ़ी हैं वह न केवल मेरे लिए प्रशंसा है, बल्कि एक आदर्श भी है...यदि आप या आपके फैंस मेरी टिप्पणियों से आहत हैं, मैं बिना शर्त अपनी टिप्पणी वापस लेती हूं, अन्यथा मत सोचिए.'
सुरेखा के खिलाफ मामला दर्ज
एक्टर नागा चैतन्य ने गुरुवार शाम को सोशल मीडिया पर तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा द्वारा छेड़े गए विवाद पर अपडेट शेयर किया था. चैतन्य और उनकी पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के बाद उनके पिता-एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी ने सुरेखा के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज की है. चैतन्य ने अदालत को भेजे गए लेटर की एक स्कैन की हुई तस्वीर शेयर की, जिसमें शिकायतकर्ता के रूप में नागार्जुन और आरोपी के रूप में कोंडा सुरेखा का उल्लेख किया गया है.