राजामौली की अगली फिल्म संकट में, वजह है 'हॉलीवुड'
‘गोल्ड’ की शूटिंग इसी साल के पहले महीने में शुरू होनी थी लेकिन यह नहीं हो सका। अब स्थिति ऐसी है कि इसकी शूटिंग कब शुरू होगी, किसी को पता नहीं है।

भारत के सबसे पॉपुलर डायरेक्टर्स में से एक एसएस राजामौली की ऐक्टर महेश बाबू के साथ अगली फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग संकट में है। फिल्म इसी साल के पहले महीने में शुरू होनी थी लेकिन यह नहीं हो सका। अब स्थिति ऐसी है कि इसकी शूटिंग कब शुरू होगी, किसी को पता नहीं है। राजामौली की मदद के लिए साउथ से लेकर मुंबई तक के तमाम ‘कलाकार’ ऐक्टिव हैं लेकिन खबरों की मानें तो बात बन नहीं पा रही है। बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई राजामौली की यशगाथा बनी ही इसी काम के लिए थी।
आज तक इस तरह उहापोह में नहीं रहे राजामौली
अपनी पिछली फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को लेकर गोल्डन ग्लोब से लेकर ऑस्कर पुरस्कार तक बटोर चुके निर्देशक एसएस राजामौली अपनी किसी फिल्म को लेकर आज तक इस तरह उहापोह में नहीं रहे। नेटफ्लिक्स ने डॉक्युमेंट्री की शक्ल में उनका पूरा एक 'स्तुति गान' दुनियाभर के दर्शकों को दिखाया लेकिन हॉलीवुड की किसी कंपनी पर इसका असर होना अब भी बाकी है।
हॉलीवुड स्टूडियो का ठप्पा लगवाना चाहते हैं राजामौली
बताया जाता है कि राजामौली चाहते हैं कि उनकी अगली फिल्म पर किसी ऐसे हॉलीवुड स्टूडियो का ठप्पा लग जाए जो उन्हें इंटरनेशनल डायरेक्टर्स की कैटिगरी में लाकर खड़ा कर दे। हर 3 महीने में उनकी पीआर टीम एक चर्चा छेड़ती है कि फिल्म की शूटिंग दुनियाभर की अलग अलग लोकेशन पर होनी है और लोकेशन तलाशने का काम पूरा होते ही शूटिंग शुरू हो जाएगी। इसके बावजूद बार-बार उन्हीं देशों के नाम इन खबरों में पढ़ने के बाद मुंबई में यह चर्चा आम हो गई है कि यह सिर्फ समय टालने के तरीके हैं।
हर बार टलती जा रही है फिल्म
पहले कहा गया था कि फिल्म की शूटिंग ऑस्कर समारोह के तुरंत बाद शुरू होगी। मामला टलते-टलते अगस्त तक आ गया। कहा गया कि हीरो महेश बाबू के जन्मदिन पर फिल्म का एक खास लुक जारी होगा, वह भी नहीं हुआ। अब खबर है कि गणपति उत्सव के दौरान इससे जुड़ा कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। हालांकि, सूत्रों की मानें तो फिल्म का निर्माण रुकने की असल वजह यही है कि किसी हॉलीवुड स्टूडियो की तरफ से अब तक राजामौली को हरी झंडी नहीं मिली है। फिल्म पर शुरुआती पैसा निर्माता केएल नारायणा लगा चुके हैं लेकिन राजामौली के करियर की अब तक की सबसे महंगी कही जा रही इस फिल्म का कारोबार भारत से ज्यादा विदेश में होना जरूरी है, तभी फिल्म मुनाफे का सौदा बन पाएगी।