Begin typing your search...

'Tumbbad' की रि-रिलीज से बेहद खुश हैं Sohum Shah, कहा- इस फिल्म के साथ नाइंसाफी हुई थी

साल 2018 में आई सोहम शाह स्टारर हॉरर फिल्म 'तुम्बाड' एक बार फिर 13 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इस फिल्म के दोबारा रिलीज होने से शाह बेहद खुश हैं.

Tumbbad की रि-रिलीज से बेहद खुश हैं Sohum Shah, कहा- इस फिल्म के साथ नाइंसाफी हुई थी
X
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Updated on: 9 Sept 2024 6:33 PM IST

एक्टर सोहम शाह (Soham Shah) इस बात से बहुत खुश हैं कि 2018 की फोल्क हॉरर ड्रामा 'तुम्बाड' (Tumbbd) 13 सितंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक एक्टर का कहना है कि जब भी वह कोई पोस्ट डालते थे तो लोगों की शिकायत होती थी कि 'तुम्बाड' दोबारा कब रिलीज होगी.? सोहम का कहना है कि वह इस बात से बेहद खुश है कि ये फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.



फिल्म को दर्शक मिलेंगे

बता दें कि शाह का मानना ​​है कि फिल्म 'तुम्बाड' को दोबारा रिलीज से आखिरकार वो दर्शक मिलेंगे जिसके वो हकदार हैं. उनका कहना है कि ओटीटी पर रिलीज होने के बाद लोगों को इस फिल्म की कीमत का एहसास हुआ. इस फिल्म के साथ नाइंसाफी हुई थी. सिर्फ इतना ही नहीं 42 वर्षीय एक्टर का कहना है कि जिस तरह से फिल्म में साउंड और वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है,'तुम्बाड' बड़े पर्दे पर दोबारा देखे जाने लायक फिल्म है. यह एक ओटीटी टाइप की फिल्म नहीं है. उन्होंने कहा, 'ये फिल्म ऐसी है जिसे देखकर लोग थिएटर में ही अनुभव लेना चाहते हैं.' शाह आगे कहते हैं कि हॉरर जॉनर फिल्मों ने दर्शकों के बीच अपना रास्ता बना लिया है क्योंकि लोग अब रोमांटिक फिल्में देखते-देखते थक गए हैं.

क्या है फिल्म 'तुम्बाड'

राही अनिल बर्वे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में साल 1918 की कहानी दिखाई गई है. जिसमें एक विधवा मां अपने दो बेटों सदाशिव और विनायक के साथ रहती है. विधवा मां जो अपनी मॉन्सटर सास की सेवा करती है जिसे ज्योति मालशे की हवेली में रखे खजाने का रास्ता पता होता है. उस मॉन्सटर दादी को सिर्फ एक नाम से डर लगता है 'हस्तर'. इसके बाद कहानी और पीछे जाती है, जहां एक देवी मां का लालची बेटा है 'हस्तर' जिसे ये श्राप है कि उसे कभी सोने और खाने की लालच की वजह से पूजा नहीं जाएगा. फिल्म शुरुआत से लेकर अंत तक बेहद दिलचस्प है जो कहानी के हर मोड़ पर दर्शकों बांधे रखती है.

bollywood movies
अगला लेख