Begin typing your search...

फैंस की रिक्वेस्ट पर भड़के सिंगर Arijit Singh, कहा- लोग यहां प्रोटेस्ट करने नहीं आए हैं

सोशल मीडिया पर सिंगर अरिजीत सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने फैंस की रिक्वेस्ट पर नाराजगी जताई है. जिसके बाद कुछ ऑनलाइन यूजर्स को सिंगर की बात पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा कि वह चाहते तो फैन के अनुरोध पर गा भी सकते थें.

फैंस की रिक्वेस्ट पर भड़के सिंगर Arijit Singh, कहा- लोग यहां प्रोटेस्ट करने नहीं आए हैं
X
Image From Instagram : arijitsingh
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Published on: 20 Sept 2024 5:48 PM

अरिजीत सिंह (Arijit Singh) हाल ही में तब नाराज हो गए जब उनके यूके कॉन्सर्ट के दौरान एक फैंस ने उनसे प्रोटेस्ट सॉन्ग 'आर कोबे' गाने की रिक्वेस्ट की. जिसे कोलकाता के 'आरजी कर' बलात्कार और हत्या पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन के बीच लिखा था. सिंगर का उनके कॉन्सर्ट का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. वीडियो में सिंगर को फैंस के अनुरोध का जवाब देते देखा जा सकता है.

वीडियो में अरिजीत सिंह को 1999 की फिल्म 'ताल' का सॉन्ग 'रमता जोगी' गाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, एक फैंस के अनुरोध के बाद, वह प्रतिक्रिया देने के लिए रुकते हैं और उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'यह वह जगह नहीं है, लोग यहां प्रोटेस्ट करने नहीं आए हैं. यहां लोग मेरे गाने को सुनने आए हैं और यह मेरा जॉब है.'


यहां बहुत सारे बंगाली हैं

उन्होंने आगे कहा, 'मैम जो आप कह रही हैं उसके लिए यह सही समय और सही जगह नहीं है. अगर आप सच में इसके बारे में महसूस करते हैं, तो आप कोलकाता जाएं. हां, कुछ लोगों को इकट्ठा करो, यहां बहुत सारे बंगाली हैं.' अब सिंगर के इस बयान से कुछ ऑनलाइन यूजर्स ने नाराजगी जताई है और कहा है कि यह प्रोटेस्ट सॉन्ग जागरूकता फैलाने के लिए बनाया गया है इसलिए अरिजीत इसे मंच पर गा सकते थें.

स्टेज उनके लिए मंदिर समान है

बता दें कि अरिजीत सिंह ने 28 अगस्त को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रोटेस्ट सॉन्ग जारी किया था. जिसे खुद सिंगर ने कंपोज़ और लिखा है. यह 'आरजी कर कॉलेज' बलात्कार और हत्या पीड़िता के साथ-साथ उन महिलाओं को समर्पित था जो लिंग आधारित हिंसा की भयावहता का सामना करती हैं. वहीं इससे पहले सोशल मीडिया पर अरिजीत का एक और वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह मंच से फैंस द्वारा रखे गए खाने के डिब्बे हटा रहे थें. सिंगर ने वहां मौजूद अपने फैंस से कहा था कि स्टेज उनके लिए मंदिर समान है उसपर खाने के डिब्बे न रखें.

मैनचेस्टर में परफॉरम करेंगे अरिजीत

अरिजीत जो पहले अपने यूके कॉन्सर्ट को अगस्त में शुरू करने वाले थे लेकिन उन्होंने अपने स्वास्थ्य समस्याओं के कारण इसे सितंबर तक के लिए पोस्टपोन कर दिया था. उन्होंने 15 सितंबर को लंदन में अपना कॉन्सर्ट शुरू किया, उसके बाद 16 सितंबर को बर्मिंघम और 19 सितंबर को रॉटेडम में सिंगर ने कॉन्सर्ट किया। 22 सितंबर को सिंगर मैनचेस्टर में परफॉरमेंस करेंगे.

अगला लेख