दिलजीत दोसांझ की ये चीज़ चुराना चाहती हैं श्रेया घोषाल, बादशाह ने भी की तारीफ
दिलजीत अपने दिल-लुमिनाती टूर पर हैं. इस बीच सिंगर्स अपने टूर को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं, इंडियन आइडल 15 के जज बादशाह और श्रेया घोषाल ने दिलजीत की जमकर तारीफ की है. बादशाह ने दिलजीत को खूबसूरत इंसान बताया है.

यह कहना गलत नहीं होगा कि दिलजीत सभी के दिलों पर छाए हुए हैं. चारों तरफ दिलजीत के चर्चे हैं. वहीं, दिलजीत अभी अपने दिल-लुमिनाती टूर पर हैं. इस बीच श्रेया घोषाल ने सिंगर की जमकर तारीफ की. इंडियन आइडल सीजन 15 में श्रेया घोषाल और बादशाह जज हैं. हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में श्रेया ने सबके चहेते दिलजीत दोसांझ के बारे में बात कही.
इस बातचीत के दौरान जब सिंगर से सवाल पूछा गया कि वह कि उन्हें दिलजीत की कौन-सी खूबी पसंद है? साथ ही वह सिंगर की ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे चुराना चाहती हैं. इस पर श्रेया ने कहा उन्हें दिलजीत की एनर्जी बेहद पसंद है. इसके आगे उन्होंने बताया कि “मुझे दिलजीत दोसांझ का सेंस ऑफ ह्यूमर भी सही लगता है”.
दिलजीत को बताया खूबसूरत इंसान
इस इंटरव्यू के दौरान बादशाह ने भी दिलजीत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सिंगर नैचुरली फनी हैं. दोनों सिंगर्स का मानना है कि दिलजीत स्वीट और सच्चे हैं और एक खूबसूरत इंसान हैं. “कुछ भी चुरा लो इनसे वो वैल्यू एडिशन होगा. दरअसल, अरिजीत सर से लेके, एआर रहमान और सोनू निगम, सब से कुछ भी मिल जाए, 5 मिनट भी मिल जाए उनके साथ, बहुत है.
एआर रहमान से चुराना चाहते हैं ये चीज
इस बातचीत में बादशाह ने बताया कि वह एआर रहमान से ग्रैमी अवॉर्ड चुराना चाहते हैं. इसके आगे उन्होंने बताया कि “मैंने सर को एक दो बारी देखा है और वो बैठे और पियानो पर कुछ बजाते हैं और मुझे लगता है वाह, खत्म होते ही वो कहते हैं ये बकवास है”.
बादशाह और दिलजीत का रिश्ता
बादशाह और दिलजीत ने फिल्म क्रू के नैना गाने को मिलकर गाया है. वहीं, हाल ही में बादशाह रैपर हानिया आमिर के साथ लंदन में दोसांझ के कॉन्सर्ट में भी शामिल पहुंचे थे. इस कॉन्सर्ट में दिलजीत ने बादशाह की जमकर तारीफ की थी.
कौन हैं दिलजीत दोसांझ?
दिलजीत दोसांझ एक बेहतरीन सिंगर और एक्टर हैं. उन्होंने पंजाबी सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपना नाम कमाया है. दिलजीत ने कई सुपरहिट सॉन्ग्स गाए हैं. वहीं, इस साल रिलीज हुई अमर सिंह चमकीला में दिलजीत के काम को खूब सराहा गया है.